bell-icon-header
ग्वालियर

VIDEO : ये है वे चार जाबांज जिन्होंने बचाई 35 लोगों की जान, सीएम भी हुए इनके दीवाने

ये है वे चार जाबांज जिन्होंने बचाई 35 लोगों की जान, सीएम भी हुए इनके दीवाने

ग्वालियरAug 24, 2018 / 03:36 pm

monu sahu

VIDEO : ये है वे चार जाबांज जिन्होंने बचाई 35 लोगों की जान, सीएम भी हुए इनके दीवाने

ग्वालियर/ शिवपुरी । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज सुल्तानगढ़ वाटरफॉल हादसे में 35 लोगों की जान बचाने वाले 12 जांबाजों को सम्मानित किया है। सीएम ने सम्मान स्वरुप हर एक जाबांज को अपने हाथों से माला पहनाई और 5-5 लाख रुपए दिए गए। सम्मानित किए गए जाबांजों में 4 स्थानीय लोग भागीरथ आदिवासी, निजाम शाह, कल्लन बाथम और रामसेवक प्रजापति शामिल थे, वही 8 लोगों प्रशासन की रेस्क्यू टीम SDRF के शामिल थे, जिन्हें सीएम हाउस पर सम्मानित किया गया।
 

यह भी पढ़ें

VIDEO : शहर में बारिश का कहर, झमाझम बारिश से उफने नदी-नाले, कई रास्ते बंद

 

इस मौके पर सीएम ने कहा कि अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की जिंदगी बचाने वाले नागरिकों को मैं प्रणाम करता हूं। बहादुर नागरिकों को जीवन रक्षा पदक से सम्मानित करने के लिए राष्ट्रपति महोदय से भी अनुशंसा की जाएगी।बहादुर नागरिकों और जवानों का सम्मान होने से अन्य लोगों में भी यह भावना प्रबल होगी कि संकट में फंसे लोगों की मदद की जाए।
 

यह भी पढ़ें

VIDEO : अफसरों के वाहनों से उतरवाए सायरन, विधायक बोले- कल से नहीं दिखेगा

 

बता दे कि बीते दिनों मुख्यमंत्री ने प्रेसवार्ता में इनको सम्मानित करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि इस हादसे के बाद रेस्क्यू में ग्रामीणों ने बहुत सहयोग किया, जिसने बेहतर काम किया है, उन सबको 5 लाख की सम्मान निधि से सम्मानित किया जाएगा । मैं अपने हाथों से उनका सम्मान करुंगा। रामसेवक प्रजापति, निजाम खान जैसे कई लोगों ने मेहनत की वीरता की मिसाल कायम की, यह सच्चे हीरो हैं।
 

यह भी पढ़ें

VIDEO : पत्थर की खदान ने ली एक और जान, 100 फीट गहरे गड्ढे में गिरकर महिला की मौत

 

गौरतलब है कि 15 अगस्त को बड़ी संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने गए थे। इलाके में बारिश हो रही थी। अचानक बरसाती नाले में पानी बढ़ने से वॉटर फॉल में तेज़ बहाव आ गया और बड़ी संख्या में लोग उस बहाव में फंस गए। कुछ लोगों को तो तत्काल ही एयरलिफ्ट कर लिया गया था, हालांकि हादसे में डूबने से 11 लोगों की जान गई थी।
 

यह भी पढ़ें

VIDEO : शहर में 8 दिन में चार लूट की वारदातें, वीडियो में देखें पूरी घटना


लेकिन इन जांबाजों और रेस्क्यू टीम ने करीब 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था। सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन देर से शुरू हुआ था और सेना के जवान केवल 6 लोगों को बचा पाए थे। लेकिन स्थानीय गांव के इन जांबाजों ने देर शाम के अंधेरे में पानी के तेज बहाव में बह रहे 35 लोगों को बचाया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें

छर्च थाना पुलिस ने दो स्थानों से 21 हजार की जब्त की शराब

Hindi News / Gwalior / VIDEO : ये है वे चार जाबांज जिन्होंने बचाई 35 लोगों की जान, सीएम भी हुए इनके दीवाने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.