ग्वालियर

एम्स में चेकअप कराने जा रहे रिटायर्ड सूबेदार की मौत,बेटा व गार्ड भी घायल

एम्स में चेकअप कराने जा रहे रिटायर्ड सूबेदार की मौत,बेटा व गार्ड भी घायल

ग्वालियरSep 12, 2018 / 11:07 am

monu sahu

एम्स में चेकअप कराने जा रहे रिटायर्ड सूबेदार की मौत,बेटी व गार्ड भी घायल

ग्वालियर। एम्स दिल्ली में चेकअप और बीमारी की दवा लेने जा रहे बीएसएफ के रिटायर्ड सूबेदार की सदर,आगरा में रोड एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई। कार में उनके साथ बेटा और उसका सुरक्षा गार्ड आरक्षक भी था। हादसे में सिपाही भी जख्मी हुआ है। ड्राइवर और बेटा दोनों को इलाज के लिए ले गए। लेकिन फायदा नहीं हुआ करीब दो घंटे तक अस्पताल में रहने के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि सिपाही जख्मी है। श्रीकृष्ण नगर निवासी राजेन्द्र चौहान (72) बीएसएफ से रिटायर्ड सूबेदार थे।
यह भी पढ़ें

पानी पर तनाव : बरई में किसानों ने तोड़ी नहर,विधायक फिर पानी ले गए हिम्मतगढ़



पिछले कुछ समय से उनका दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनका चेकअप होना था और कुछ दवाएं भी लेना थीं। इसलिए सोमवार को रात को राजेन्द्र सिंह कार से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। उनके साथ बेटा रमन और उसका सुरक्षा गार्ड प्रमोद सिंह भी थे। भाईजी चौहान ने बताया परिजन आगरा के सदर इलाके को क्रॉस कर रहे थे, वहां सडक़ पर गाय कार के सामने आ गई।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : संविदा शिक्षकों के भर्ती शुरू,आधार कार्ड नहीं तो फार्म नहीं भर सकेंगें,ये है नियम



ड्राइवर ने उसे बचाने की कोशिश की तो कार अनकंट्रोल होकर डिवाइडर से टकरा गई। रमन और सुरक्षा गार्ड पीछे बैठे थे, पिता राजेन्द्र सिंह ड्राइवर के बाजू में थे। तेजी से टक्कर होने पर वह कार के डैशबोर्ड से टकराकर गंभीर जख्मी हो गए। इसमें आरक्षक गार्ड प्रमोद सिंह भी चोटिल हुआ। दोनों को रमन और कार चालक जख्मी हालत में प्राइवेट अस्पताल ले गए। करीब दो घंटे इलाज के बाद पिता की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

FACEBOOK ने मिलाया इस मां को अपने बिछड़े बच्चों से, यूं रहा गुजरात से M.P का सफर



चश्मदीद गवाह होने पर मिला गार्ड
तानसेन रोड पर अभिषेक तोमर हत्याकांड में रमन चौहान चश्मदीद साक्षी हैं, इसलिए सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा गार्ड मिला है। बीती रात आरक्षक प्रमोद सिंह गार्ड डयूटी में साथ था।

Hindi News / Gwalior / एम्स में चेकअप कराने जा रहे रिटायर्ड सूबेदार की मौत,बेटा व गार्ड भी घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.