bell-icon-header
ग्वालियर

Rain Alert: ट्रफ लाइन चेंज…आंधी- तूफान के साथ 36 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बाहर न निकलें

Rain Alert: IMD के मुताबिक 36 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने भोपाल, नर्मदापुरम पचमढ़ी, रायसेन भीमबेटका सांची, विदिशा उदयगिरि, श्योपुर, नीमच, मंदसौर गांधीसागर बांध, उत्तरी टीकमगढ़, छतरपुर खजुराहो, कटनी, मैहर, में तेज बारिश जारी रहने की संभावना जारी की है।

ग्वालियरJul 26, 2024 / 08:15 am

Astha Awasthi

Rain Alert

Rain Alert: पूरे मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है लेकिन ग्वालियर में लोगों को सूखे का सामना करना पड़ रहा है। जुलाई में इस बार अच्छी बारिश के बाद गर्मी और उमस से जूझ रहे हैं। इसके चलते एक ही दिन में तापमान 4 डिग्री तक बढ़ गया। इससे दिन में गर्मी सा अहसास हुआ।
दोपहर में अच्छी गर्मी और उमस रही। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि ग्वालियर से एक ट्रफ लाइन खजुराहो होते हुए बंगाली की खाड़ी जा रही है। लेकिन इससे यहां पर बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। हालांकि बूंदाबांदी हो सकती है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.6 और न्यूनतम 26.8 डिग्री दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: IMD Alert: चक्रवातीय घेरा एक्टिव….24 जिलों में तूफानी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी


इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार पूर्वी भोपाल, नर्मदापुरम पचमढ़ी, रायसेन भीमबेटका सांची, विदिशा उदयगिरि, श्योपुर, नीमच, मंदसौर गांधीसागर बांध, उत्तरी टीकमगढ़, छतरपुर खजुराहो, कटनी, मैहर, में तेज बारिश जारी रहने की संभावना है। रीवा, सीधी, शहडोल बाणसागर बांध, उमरिया बांधवगढ़, पन्ना के साथ-साथ पश्चिम भोपाल, टीकमगढ़, सतना चित्रकूट, मऊगंज, सिंगरौली, निवाड़ी ओरछा, सागर में बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।
दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला कान्हा, अनुपपुर अमरकंटक, नरसिंहपुर, मुरैना, शिवपुरी, दतिया रतनगढ़, अशोकनगर, रतलाम धोलावाड़, उज्जैन महाकालेश्वर, आगर मालवा, राजगढ़, सीहोर, देवास, हरदा, खरगोन महेश्वर के साथ-साथ ग्वालियर, भिंड, गुना, शाजापुर, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्ना, पेंच, छिंदवाड़ा, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा ओंकारेश्वर, बड़वानी बमें बिजली के साथ हल्की आंधी को संभावना है।

25 दिन में 306.4 एमएम बारिश

जुलाई में अभी तक अच्छी बारिश हुई है। इसके चलते जुलाई का कोटा भी पूरा हो गया है। यहां पर 25 दिनों में ही 306.4 एमएम बारिश हो चुकी है। जहां 30 जून तक बारिश 145.7 एमएम थी। वह बढकऱ अब 452.1 एमएम हो गई है।

Hindi News / Gwalior / Rain Alert: ट्रफ लाइन चेंज…आंधी- तूफान के साथ 36 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बाहर न निकलें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.