scriptराफेल डील: शहर को राफेल का इंतजार, शहर के आसमान में भरेगा उड़ान! | #Rafale Deal : india and france are close on rafale deal, all are waiting | Patrika News
ग्वालियर

राफेल डील: शहर को राफेल का इंतजार, शहर के आसमान में भरेगा उड़ान!

ग्वालियर। दुनिया के सबसे तेज लडाकू विमानों में शुमार होने वाले राफेल की झलक शहर के लोगों को भी देखने को मिलेगी। भारत और फ्रांस के बीच डील लगभग हो चुकी है। विमानों की कीमत को लेकर भी सहमति हो चुकी है। सूत्र बताते हैं कि डील तय है और ऐसे में भारत को राफेल […]

ग्वालियरApr 20, 2016 / 11:26 am

Shyamendra Parihar

#India France deal

#India France deal

ग्वालियर। दुनिया के सबसे तेज लडाकू विमानों में शुमार होने वाले राफेल की झलक शहर के लोगों को भी देखने को मिलेगी। भारत और फ्रांस के बीच डील लगभग हो चुकी है। विमानों की कीमत को लेकर भी सहमति हो चुकी है। सूत्र बताते हैं कि डील तय है और ऐसे में भारत को राफेल मिलना तय है। ऐसे में ग्वालियर के लोग राफेल की एक नजर को काफी बेताब है। लोग चाहते हैं कि शहर के आसमान में राफेल की उड़ान देखने को मिले।


ग्वालियर देख चुका है फ्रांसीसी फाइटर प्लेन की उड़ान
ग्वालियर स्थित महाराजपुरा एयरबेस स्टेशन में फ्रांस का एक फाइटर प्लेन मिराज पहले से ही है। ऐसे में इस बेडे में राफेल के शाामिल होने से ग्वालियर के इस एयरबेस स्टेशन की शान पूरे देश में बढ़ जाएगी। इस लम्हे के लिए पूरा शहर बेसब्री से इंतजार कर रहा है। शहर के आर सिंह राजपूत कहते हैं कि हम चाहते हैं कि राफेल डील जल्द ही पूरी हो और पहली किस्त में जो राफेल विमान भारत को मिलेंगे, वो ग्वालियर के एयरबेस स्टेशन को दिए जाए। इंजरीनियरिंग की छात्रा प्रियंका कहती हैं कि राफेल को शहर के आसमान में उड़ते देखना कमाल का नजारा होगा और मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं।

राफेल से बढग़ी शान
ग्वालियर के महाराजपुरा एयरबेस स्टेशन में वर्तमान में मिराज, मिग-21 और मिग-27 जैसे फाइटर प्लेन बेडे में शामिल है। राफेल के आने के बाद एयरबेस स्टेशन की शान और बढ़ जाएगी।

फ्रांस के रक्षामंत्री कर चुके है यहां दौरा
महाराजपुरा एयरबेस स्टेशन को राफेल की सौगात मिलने की औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। बता दें कि 26 जुलाई 2013 को फ्रांस के तत्कालीन रक्षामंत्री वायवेसली ड्रियान के नेतृत्व में एक फ्रांसीसी दल महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन आया था और राफेल को लेकर चर्चा भी हुई थी। सूत्र कहते है कि राफेल को लेकर एमओयू भी साइन किया गया था। अगर एमओयू प्रभावी होता है तो ग्वालियर के आसमान में राफेल की गर्जना सुनाई देगी।

Hindi News / Gwalior / राफेल डील: शहर को राफेल का इंतजार, शहर के आसमान में भरेगा उड़ान!

ट्रेंडिंग वीडियो