ग्वालियर

सिनेमा हॉल में ‘पुष्पा’ फिल्म देख रहे शख्स का ‘अल्लु अर्जुन’ स्टाइल में युवक चबा गया कान

Pushpa 2 Ear Biting : ग्वालियर में एक शख्स को अल्लू अर्जुन का एक्शन इतना पसंद आ गया कि उसने पुष्पा स्टाइल में दूसरे व्यक्ति का कान ही काट डाला।

ग्वालियरDec 11, 2024 / 02:24 pm

Avantika Pandey

Pushpa 2 Ear Biting : अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा-2 द रूल’ हाल ही में सिनेमा घरों में रिलीज हुई। पुष्पा-2 का क्रेज लोगों में कितना है इस बात का अंदाजा फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई से लगाया जा सकता है। वहीं फिल्म के आक्रामक और हिंसक दृश्यों का असर भी रियल लाइफ में नजर आया। इसका ताजा मामला ग्वालियर में सामने आया है। यहां एक शख्स मामूली विवाद में अल्लू अर्जुन की नकल करता नजर आया। दरअसल ये शख्स पुष्पा स्टाइल में एक व्यक्ति का कान काट कर चबा गया। मामूली विवाद में आपा खो बैठा शख्स इतना आक्रामक हुआ कि उसने रील लाइफ एक्शन की वारदात(Pushpa 2 Ear Biting) को रियल लाइफ में अंजाम दे दिया।
ये भी पढें – 1.28 करोड़ लाडली बहनों के खाते में आ गई 19वीं किस्त

जानिए क्या है पूरा मामला

ये पूरा घटनाक्रम ग्वालियर(Pushpa 2 Ear Biting) के फालका बाजार स्थित काजल टॉकीज का बताया जा रहा है। एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा के मुताबिक, मंगलवार को गुड़ा गुड़ी नाका इलाके का रहने वाला शब्बीर खान सिनेमा हॉल में ‘पुष्पा-2 द रूल’ फिल्म देखने आया था। हॉल की कैंटीन में खाने के पैसों को लेकर शब्बीर खान और कैंटीन के राजू, चंदन और एम. ए. खान के बीच विवाद शुरू हो गया। तीनों आरोपियों ने पीड़ित शब्बीर खान को पहले तो जमकर पीटा, फिर एक आरोपी ने फिल्मी अंदाज में उसका कान काटा और चबाकर खा गया।
ये भी पढें – चलती ट्रेन में गुंजी किलकारी, मुंबई से यूपी जा रही थी महिला

दरअसल फिल्म के एक दृश्य में अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) अपनी भतीजी के अपमान का बदला लेते हुए किडनैपर्स में से एक का कान दांत से काटता है और चबा जाता है, क्योंकि उसके हाथ-पैर किडनैपर्स ने रस्सी से बांध दिए थे। फिल्म के इस दृश्य का रियल लाइफ पर गंभीर असर नजर आया।

इलाज के बाद FIR

मारपीट के बाद शब्बीर खान गंभीर हालत में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने शब्बीर के कान पर लगभग 8 टांके लगाए। इलाज के बाद पीड़ित(Pushpa 2 Ear Biting) इंदरगंज थाने पहुंचा और तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित ने कहा कि लोग फिल्मी स्टाइल में खुद को बड़ा गुंडा समझने लगे हैं।

‘वाइल्ड पुष्पा’ का असर

Pushpa 2 Ear Biting
वहीं एसपी निरंजन शर्मा ने कहा कि, समाज पर फिल्मों के सकारात्मक असर के साथ बुरे प्रभाव भी देखने को मिल रहे है। यह वारदात फिल्मों के समाज पर पड़ने वाले बुरे असर का बड़ा उदाहरण है। हम जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।

Hindi News / Gwalior / सिनेमा हॉल में ‘पुष्पा’ फिल्म देख रहे शख्स का ‘अल्लु अर्जुन’ स्टाइल में युवक चबा गया कान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.