ये भी पढें – 1.28 करोड़ लाडली बहनों के खाते में आ गई 19वीं किस्त
जानिए क्या है पूरा मामला
ये पूरा घटनाक्रम ग्वालियर(Pushpa 2 Ear Biting) के फालका बाजार स्थित काजल टॉकीज का बताया जा रहा है। एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा के मुताबिक, मंगलवार को गुड़ा गुड़ी नाका इलाके का रहने वाला शब्बीर खान सिनेमा हॉल में ‘पुष्पा-2 द रूल’ फिल्म देखने आया था। हॉल की कैंटीन में खाने के पैसों को लेकर शब्बीर खान और कैंटीन के राजू, चंदन और एम. ए. खान के बीच विवाद शुरू हो गया। तीनों आरोपियों ने पीड़ित शब्बीर खान को पहले तो जमकर पीटा, फिर एक आरोपी ने फिल्मी अंदाज में उसका कान काटा और चबाकर खा गया। ये भी पढें – चलती ट्रेन में गुंजी किलकारी, मुंबई से यूपी जा रही थी महिला दरअसल फिल्म के एक दृश्य में अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) अपनी भतीजी के अपमान का बदला लेते हुए किडनैपर्स में से एक का कान दांत से काटता है और चबा जाता है, क्योंकि उसके हाथ-पैर किडनैपर्स ने रस्सी से बांध दिए थे। फिल्म के इस दृश्य का रियल लाइफ पर गंभीर असर नजर आया।