scriptएमपी में वाहन रजिस्ट्रेशन में 50% छूट का प्रस्ताव, कैबिनेट में फैसले के बाद जारी होगी अधिसूचना | Proposal for 50% discount in vehicle registration in gwalior inMP | Patrika News
ग्वालियर

एमपी में वाहन रजिस्ट्रेशन में 50% छूट का प्रस्ताव, कैबिनेट में फैसले के बाद जारी होगी अधिसूचना

car bike मध्यप्रदेश में वाहन रजिस्ट्रेशन टेक्स में छूट का प्रस्ताव दिया गया है। ग्वालियर के व्यापार मेले के लिए वाहन रजिस्ट्रेशन में 50% छूट का प्रस्ताव है।

ग्वालियरDec 10, 2024 / 07:14 pm

deepak deewan

car bike

car bike

मध्यप्रदेश में वाहन रजिस्ट्रेशन टेक्स में छूट का प्रस्ताव दिया गया है। ग्वालियर के व्यापार मेले के लिए वाहन रजिस्ट्रेशन में 50% छूट का प्रस्ताव है। इस पर कैबिनेट में फैसले होगा जिसके बाद अधिसूचना जारी होगी। प्रदेश के प्रसिद्ध ग्वालियर मेले में सालों से यह छूट मिल रही है। पिछले साल उज्जैन में भी वाहन रजिस्ट्रेशन टेक्स में छूट दी गई। ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर में स्टॉल लगने लगे हैं। पिछले साल के रिकार्ड कारोबार के बाद ऑटोमोबाइल कारोबारी अधिक उत्साहित नजर आ रहे हैं।
ग्वालियर व्यापार मेला 25 दिसंबर से शुरू होने वाला है। इसके लिए ऑटो मोबाइल डीलरों सबसे ज्यादा बेसब्र दिख रहे हैं। डीलरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पिछली बार अच्छे कारोबार ने इस बार इनकी उम्मीदों को बढ़ा दिया है।
राज्य सरकार ने अभी तक ग्वालियर मेला से बिकने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन शुल्क में 50 फीसदी की छूट पर निर्णय नहीं लिया है। हालांकि परिवहन विभाग ने राज्य सरकार को छूट के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। अब सरकार को कैबिनेट से इसको मंजूर कर टैक्स छूट की अधिसूचना जारी करनी है।
यह भी पढ़ें: कई टुकड़ों में बंटेगा एमपी का यह बड़ा जिला! पुनर्गठन के लिए बने परिसीमन आयोग की कवायद शुरु

इस बीच ऑटो मोबाइल संचालकों ने शोरूम लगाना शुरू कर दिए हैं। इस बार दो पहिया, चार पहिया सहित अन्य बड़े वाहनों के करीब 125 शोरूम लगेंगे। ऑटो मोबाइल संचालकों ने दुकानों का किराया जमा करा दिया है और सोमवार से उनको दुकानों का अलॉटमेंट भी शुरू हो गया है।
टैक्स में छूट के लिए आवेदन भोपाल भेज दिया
ग्वालियर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह कंग ने बताया कि व्यापार मेला में वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट के लिए आवेदन को भोपाल भेज दिया गया है। छूट पर कैबिनेट से निर्णय होगा।
हर वर्ष सारे नॉन कमर्शियल और हल्के नॉन कमर्शियल वाहनों के रोड टैक्स पर 50 फीसदी की छूट दी जाती है। इस बार अन्य वाहनों को शामिल करने का प्रस्ताव है, अधिसूचना के बाद ही इस संबंध में पता चल सकेगा।

Hindi News / Gwalior / एमपी में वाहन रजिस्ट्रेशन में 50% छूट का प्रस्ताव, कैबिनेट में फैसले के बाद जारी होगी अधिसूचना

ट्रेंडिंग वीडियो