scriptMP Farmers : 23 स्लॉट बुक, किसान लेकर पहुंचा उपज, खराब गुणवत्ता के चलते हुआ फेल | Procurement of jowar and millet started at support price sample failed of a farmer slot of mp | Patrika News
ग्वालियर

MP Farmers : 23 स्लॉट बुक, किसान लेकर पहुंचा उपज, खराब गुणवत्ता के चलते हुआ फेल

MP Farmers : ज्वार और बाजरा की खरीद हो चुकी है शुरू, धान एक से खरीदा जाएगा

ग्वालियरNov 29, 2023 / 08:33 am

Sanjana Kumar

pearl_millet_bajra_millet_saple_failed_mp_farmer_upset.jpg
MP Farmers : समर्थन मूल्य पर ज्वार व बाजरा की खरीद शुरू हो गई है। मंगलवार को शुक्लहारी के केंद्र पर एक किसान अपनी उपज लेकर पहुंचा, लेकिन किसान की उपज की गुणवत्ता ठीक नहीं थी, इसके चलते बाजरा को फेल कर दिया गया। उसे निराश होकर लौटना पड़ा। एक दिसंबर से धान की खरीद शुरू होगी। किसान अपनी धान भी समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं।
दरअसल 22 नवंबर से ज्वार व बाजरा की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो गई थी, लेकिन समय पर केंद्र नहीं बन सके। इससे खरीद शुरू नहीं हो सकी थी। पिछले सप्ताह केंद्र निर्धारित हो गए। केंद्र निर्धारण के बाद किसानों 23 किसानों स्लॉट बुक कराया। गत दिवस बारिश होने से केंद्र पर नहीं पहुंचे, लेकिन दूसरे दिन एक किसान पहुंचा था।
गुणवत्ता आएगी आड़े

– ज्वार व बाजरा की गुणवत्ता खरीद में आड़े आ रही है। क्योंकि आखिरी समय पर बारिश हो गई थी, जिससे बाजरा की चमक चली गई थी। यदि ज्वार व बाजरा में चकम नहीं है तो खरीदा नहीं जाएगा। पिछले साल खरीदा हुआ बाजरा किसानों को वापस किया गया था।
– क्वालिटी को लेकर किसान चिंतित है कि यदि कांटे पर फेल हो गया तो किराया भी जेब से देना पड़ेगा।

Hindi News / Gwalior / MP Farmers : 23 स्लॉट बुक, किसान लेकर पहुंचा उपज, खराब गुणवत्ता के चलते हुआ फेल

ट्रेंडिंग वीडियो