ग्वालियर

आयुक्त की टीसी-एपीटीओ को सख्त चेतावनी, सभी शासकीय विभाग को भेजे बिल

समीक्षा बैठक में आयुक्त ने दिए अधिकारियों को निर्देश

ग्वालियरJun 02, 2023 / 10:48 pm

monu sahu

आयुक्त की टीसी-एपीटीओ को सख्त चेतावनी, सभी शासकीय विभाग को भेजे बिल

ग्वालियर। सहायक संपत्तिकर अधिकारी (एपीटीओ) व करसंग्रहक (टीसी) अपना ध्यान नामतंरण से हटाकर अब फील्ड में जाकर अधिक राजस्व वसूली करें। यदि दिए 240 करोड़ के लक्ष्य को जनवरी 2024 तक पूरा नहीं किया गया तो संबंधित उपायुक्त, टीसी व एपीटीओ पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात शुक्रवार को निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने संपत्तिकर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कही। सभागार में हुई बैठक में आयुक्त ने कहा कि सभी शासकीय संपत्तियों के बिल बनाकर संबंधित विभाग को एक महीने के अंदर भेजे और उनसे वसूली भी करें। साथ ही प्रत्येक कर संग्रहक प्रतिदिन 20 रसीदें जारी करें और हर दिन जीपीएस वाला फार्म भरें।
साथ ही सभी वसूली प्रभारी, करसंग्रहक अधिक सम्पत्तियों को जाकर देखें और उनके बिल जारी करें, क्योंकि अंतिम समय में कई संपत्तियां छूट जाती हैं। उन्होंने कहा कि अभी 9 करोड़ 40 लाख की वूसली हो चुकी है, इसमें 88 लाख से निगम आगे चल रहा है। लेकिन दिए गए 240 करोड़ के लक्ष्य को हर हाल में जनवरी 2024 तक पूरा करें। बैठक में कम वसूली करने पर वार्ड 15 के टीसी ब्रिजेंद्र किरार से कम वसूली का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह अभी नए है। वहीं वार्ड 21 के टीसी जेपी शर्मा से कराण पूछा तो वह बहाने बनाने लगे की मेरे वार्ड में 1600 आईडी है और नारायण विहार के लोग कर नहीं भर रहे हैं।
जिस पर आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए अपर आयुक्त से कहा इन पर नजर रखें और कार्य में लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई करें। बैठक में अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, उपायुक्त एपीएस भदौरिया, उपायुक्त दक्षिण केशव सिंह चौहान, उपायुक्त ग्वालियर उत्तम जखैनिया सहित सभी सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी, कर संग्रहक व वसूली प्रभारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Gwalior / आयुक्त की टीसी-एपीटीओ को सख्त चेतावनी, सभी शासकीय विभाग को भेजे बिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.