script15 को उपराष्ट्रपति एमपी में, महाराज बाड़ा, महल जाएंगे, ये रूट रहेंगे डायवर्ट | MP News vice president visit to gwalior on 15 december know the schedule route will be diverted | Patrika News
ग्वालियर

15 को उपराष्ट्रपति एमपी में, महाराज बाड़ा, महल जाएंगे, ये रूट रहेंगे डायवर्ट

सुबह से दोपहर तक उपराष्ट्रपति के लिए तो शाम को सीएम की वीआईपी विजिट के नाम रहेंगे शहर के रास्ते, 15 दिसंबर को इन रास्तों पर जाने से बचें…

ग्वालियरDec 13, 2024 / 11:03 am

Sanjana Kumar

MP News
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 15 दिसंबर को चार घंटे के लिए ग्वालियर आ रहे हैं। उनकी अगवानी के लिए राज्यपाल मंगुभाई पटेल एक दिन पहले ग्वालियर आएंगे। उपराष्ट्रपति धनखड़ एयरफोर्स के विशेष विमान से ग्वालियर आएंगे। उनके प्रवास के दौरान शहर की सुरक्षा के लिए 60 से ज्यादा राज्यपत्रित अधिकारियों समेत करीब 700 से ज्यादा जवान तैनात होंगे। राष्ट्रपति का काफिला जिन रास्तों से गुजरेगा वहां ट्रैफिक डायवर्ट होगा।

ये रहेगा शेड्यूल


उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 15 दिसंबर की सुबह करीब 11 बजे विशेष विमान से एयरफोर्स के एयरबेस आएंगे। यहां से उपराष्ट्रपति धनखड़ महाराज बाडा जाएंगे और जियोसाइंस म्यूजियम का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल उनके साथ रहेंगे।
बाडे से उपराष्ट्रपति जीवाजी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे उसके बाद दोपहर को लंच के लिए जय विलास पैलेस जाएंगे।

शाम करीब 4 बजे दिल्ली वापस जाएंगे। वीआइपी विजिट के लिए शहर की सुरक्षा को कसा जा रहा है। गुरुवार को आइजी अरविंद सक्सेना ने पुलिस अधिकारियों और इंटेलीजेंस की टीम के साथ उन सभी जगहों का निरीक्षण किया जहां उपराष्ट्रपति जाएंगे।

थमेगा शहर का यातायात, लंबा फेरा लगाकर चलेंगी गाड़ियां

ग्वालियर. उपराष्ट्रपति रविवार सुबह शहर में आएंगे और दोपहर बाद रवाना होंगे। उनके जाने के बाद सीएम डा. मोहन यादव जीवाजी विश्वविद्यालय, तानसेन समारोह और किले पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। रविवार को सुबह से रात तक शहर में वीआइपी मूवमेंट रहेगा। इसलिए सुबह से शहर के लगभग 15 रास्तों पर यातायात बाधित होगा।
यातायात पुलिस का कहना है वीआइपी जिन रास्तों से निकलेंगे उन पर ट्रैफिक रुकेगा। जरूरत के हिसाब से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे में लोगों को लंबा फेरा लगाकर आना जाना पड़ेगा।

एयरबेस से बाड़े तक यहां रुकेगा ट्रैफिक

उपराष्ट्रपति धनखड़ का काफिला रविवार को एयरबेस से महाराज बाड़ा जाएगा अभी तक वीआइपी के प्रस्तावित रास्ते में एयरपोर्ट तिराहा, दीनदयाल नगर, पानी की टंकी तिराहा, गोला का मंदिर चौराहा, महाराजा गेट, सूर्य नमस्कार तिराहा, आकाशवाणी तिराहा, मोटल तानसेन तिराहा, एलआइसी तिराहा, नदीगेट चौराहा, इंदरगंज चौराहा, पाटनकर बाजार तिराहा, सूर्यनारायण मंदिर तिराहा पर यातायात रोका जाएगा।
इसी तरह उपराष्ट्रपति के बाडे से विश्वविद्यालय और फिर जयविलास पैलेस जाने के दौरान भी उनके रुट पर यातायात रुकेगा। उपराष्ट्रपति के दिल्ली रवाना होने के बाद सीएम डा. मोहन यादव का शहर में मूवमेंट होगा तब भी ट्रैफिक डायवर्ट होगा।

पीएसपी की परीक्षा, रास्ता बंद करेगा तंग

रविवार को पीएसपी की परीक्षा भी होना है। शहर के कई कॉलेज और स्कूल परीक्षा के सेंटर रहेंगे। सुबह से वीआइपी मूवमेंट की वजह से पुलिस रास्ते पर ट्रैफिक की आवाजाही रोकेगी ऐसे में पीएसपी परीक्षार्थियों की परेशानी बढ़ सकती है।

Hindi News / Gwalior / 15 को उपराष्ट्रपति एमपी में, महाराज बाड़ा, महल जाएंगे, ये रूट रहेंगे डायवर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो