bell-icon-header
ग्वालियर

MP Election 2023: 459 वाहन लेकर जाएंगे मतदान कर्मियों को, 381 रूट बनाए जिले में 1662 मतदान केंद्रों पर होगा चुनाव

जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में 1662 मतदान केंद्र बनाए गए हैं….

ग्वालियरNov 16, 2023 / 02:08 pm

Sanjana Kumar

जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में 1662 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां मतदान दलों को पहुंचाने के लिए रिजर्व वाहनों सहित कुल 459 चार पहिया वाहन उपयोग में लाए जाएंगे। इसके लिए 381 रूट निर्धारित किए गए हैं। 219 बसें व 230 मिनी बसें मतदान कर्मियों को लेकर जाएंगी। इनमें 74 रिजर्व वाहन (36 बस व 38 मिनी बस) शामिल हैं। मतदान दलों को महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय (एमएलबी) से मतदान सामग्री के साथ 16 नवम्बर को रवाना किया जाएगा। यहीं पर मतदान के बाद ईवीएम सहित सभी मतदान सामग्री जमा होगी।

133 सेक्टर अधिकारी व 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए
जिले में 133 सेक्टर अधिकारी बनाए हैं। जबकि 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 20 उड़नदस्ते व 20 स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) तैनात की गई हैं। एसएसटी नाकों पर तैनात रहेंगी तथा सेक्टर अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट व उड़नदस्ते मतदान के दिन सतत रूप से मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें : प्रचार-प्रसार थमा, बाहरी लोगों को छोड़ना पड़ेगा शहर, अब 48 घंटे रहेगी सख्ती, जिले में प्रवेश करने वाले वाहन की होगी जांच
ये भी पढ़ें : MP Election 2023: हॉस्पिटल अलर्ट पर, 148 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात

Hindi News / Gwalior / MP Election 2023: 459 वाहन लेकर जाएंगे मतदान कर्मियों को, 381 रूट बनाए जिले में 1662 मतदान केंद्रों पर होगा चुनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.