ग्वालियर

छात्रा से हैवानियत के मामले में आया नया मोड़, जानें आरोपी के पिता ने क्यों की निष्पक्ष जांच की मांग

हाईस्कूल की छात्रा का अपहरण कर उसके प्राइवेट पार्ट में चोट पहुंचाने के बाद सहराई पुल से फेंकने के मामले में पुलिस ने बॉबी रावत को हिरासत में लिया है। मामले की जांच के लिए शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात निरंजन शर्मा व महिला आइपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल सहराई पुल का भी निरीक्षण किया…मामले में अब नया मोड़ आया है…

ग्वालियरFeb 03, 2024 / 10:14 am

Sanjana Kumar

हाईस्कूल की छात्रा का अपहरण कर उसके प्राइवेट पार्ट में चोट पहुंचाने के बाद सहराई पुल से फेंकने के मामले में पुलिस ने बॉबी रावत को हिरासत में लिया है। मामले की जांच के लिए शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात निरंजन शर्मा व महिला आइपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल सहराई पुल का भी निरीक्षण किया। इधर, हिरासत में लिए छात्र से पूछताछ की जा रही है, वहीं उसका साथी अभी फरार है। पीडि़त छात्रा ग्वालियर में निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही है। शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिन भर इस मामले की जांच में जुटे रहे। इस प्रकरण की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम ने पड़ताल शुरू कर दी है। छात्रा के घर से कोचिंग के लिए निकलने और वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और फुटेज निकलवाए हैं।

मामले में आया नया मोड़

घटना के वक्त कोचिंग में बॉबी रावत के परिजन ने ग्वालियर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उसे बेगुनाह बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच के लिए आवेदन दिया। इसमें बताया कि उसे झूठा फंसाया जा रहा है, क्योंकि घटना के वक्त वह कोचिंग में था। इधर, पुलिस की जांच में छात्रा अपने घर से सुबह 8.15 बजे निकलती दिख रही है, जबकि एफआईआर में सुबह 7.30 बजे का समय बताया गया है। पुलिस पूछताछ में बॉबी ने अन्य आरोपी सत्येंद्र से पहचान होने से इनकार किया है।

ये भी पढ़ें : बिगड़ने वाला है मौसम, ठंड के बीच इन जिलों में गिरेंगे ओले, झमाझम बारिश का अलर्ट जारी
ये भी पढ़ें : हवाला का नया तरीका, स्टूडेंट्स के खाते खोलकर करोड़ों का ट्रांजेक्शन

यह है मामला

छात्रा 29 जनवरी को सुबह 7.30 बजे गणित की कोचिंग के लिए निकली थी। बिहारी गार्डन के समीप बॉबी रावत व सत्येन्द्र दोनों उसे गाड़ी में बैठाकर सहराई पुल ले गए। जहां पर दोनों युवकों ने उसके प्राइवेट पार्ट में चोट पहुंचाई और उसे पुल के ऊपर से फेंक दिया। इसमें छात्रा की रीढ़ की और दोनों पैरों की हड्डी टूट गई।

इनका कहना है

घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, एक आरोपी को पकड़ा गया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। पकड़े गए छात्र के परिजन ने एसपी को आवेदन दिया है जिसमें छात्र को फंसाने की बात की है। पूरे मामले निष्पक्ष जांच की जा रही है। एसआइटी टीम गठित की गई है जो कि पूरे मामले की जांच कर रही है।

– निरंजन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात

ये भी पढ़ें : रेल यात्रियों के लिए खुश खबरी, आने-जाने में बचेगा समय

ये भी पढ़ें : बड़े शहरों से गांवों में पहुंचा लिव इन रिलेशनशिप कल्चर… खबर पढ़कर रह जाएंगे हैरान

Hindi News / Gwalior / छात्रा से हैवानियत के मामले में आया नया मोड़, जानें आरोपी के पिता ने क्यों की निष्पक्ष जांच की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.