आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के औचक निरीक्षण करने निकले थे। ऊर्जा मंत्री तोमर अपने विधानसभा क्षेत्र में खराब सड़कों का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान जनता ने उन्हें सड़कों से परेशान होने की पीड़ा सुनाई। लोगों ने मंत्री से कहा कि, आप पहले भी निरीक्षण कर चुके हैं, अफसरों को फटकार लगा चुके हैं, लेकिन बनाना तो दूर की बात यहां गड्ढे भी नहीं भरे गए हैं। लोगों की पीड़ा सुनने के बाद प्रद्युमन सिंह तोमर ने अपने हाथ जोड़कर जनता से माफी मांगी। साथ ही, संकल्प लिया कि जब तक ग्वालियर विधानसभा की तीन सड़कों की हालत सुधर नहीं जाती, तब तक वो जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। यानी जहां भी जाएंगे, बिना जूते – चप्पल ही जाएंगे।
लोगों की समस्या सुनकर मंत्री ने लिया फैसला
आपको बता दें, प्रद्युमन सिंह तोमर आज अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निरीक्षण करने के लिए निकले थे। वो उनकी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गेंडे वाली सड़क, सेवा नगर वाली सड़क का निरीक्षण कर रहे थे। उस दौरान कुछ लोगों ने खराब सड़कों की हालत को लेकर उनको घेर लिया, जिसका मौके पर ही निराकरण निकालते हुए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ऐसा फैसला ले लिया।
सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे लोग, अचानक ऊपर से टूटकर गिरा 11 केवी बिजली का तार, See Video