bell-icon-header
ग्वालियर

Lok Sabha Elections 2024: पहले दिन एक प्रत्याशी ने भरा नामांकन, अब सोमवार से भरे जाएंगे फॉर्म

Lok Sabha Elections 2024: लोक सभा चुनाव उत्सव का रंग जम चुका है…एक बार फिर से प्रत्याशी नामांकन भरने में लगे हैं…शुक्रवार से शुरू हुआ नामांकन भरने का सिलसिला..आज नहीं अब सोमवार को भरे जा सकेंगे फॉर्म…

ग्वालियरApr 13, 2024 / 08:06 am

Sanjana Kumar

Lok Sabha Elections 2024 ग्वालियर संसदीय सीट के लिए शुक्रवार से नामांकन भरना शुरू हो गए हैं। पहले दिन खेड़ापति कॉलोनी, किलागेट रोड ग्वालियर निवासी रचना अग्रवाल ने सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी से नामांकन दाखिल किया। साथ ही भाजपा के प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह व कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक सहित 10 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म लिए हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार 16 व भाजपा उम्मीदवार 15 अप्रेल को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

जिलाधीश एवं रिटर्निंग ऑफिसर रुचिका चौहान ने नामांकन भरने के लिए सुबह 11 बजे लोकसभा निर्वाचन की सूचना जारी की। इसके साथ ही नाम-निर्देशन पत्र भरने का सिलसिला शुरू हो गया है। कलेक्ट्रेट पर कड़ी सुरक्षा की गई है। पहले दिन सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी की ओर से रचना अग्रवाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। हालांकि रचना अग्रवाल ने अभी अपना शपथ पत्र जमा नहीं किया है।


-भाजपा के भारत सिंह कुशवाह, कांग्रेस के प्रवीण पाठक ने नामांकन फॉर्म लिए हैं। इसके अलावा रामप्रकाश सिंह पाल, महेन्द्र प्रताप पाल, डॉ. पीडी अग्रवाल, आनंद सिंह कुशवाह, नरेश चन्द शर्मा, दीपक कुमार बंसल, चंदन राठौर एवं हरिदास ने फॉर्म लिए हैं। इन उम्मीदवारों में से कुछ ने जमानत राशि जमा नहीं की है।
– सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए जमानत राशि 25 हजार रुपए है। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए जमानत राशि 12 हजार 500 रुपए है।
– 13, 14 व 17 अप्रेल को शासकीय छुट्टी होने से नामांकन पत्र दाखिल नहीं होंगे। अभ्यर्थी अथवा उनके प्रस्तावक अब 15, 16, 18 व 19 अप्रेल को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगे।

 


नामांकन के चलते कलेक्ट्रेट में कड़ी सुरक्षा रही। पहाड़ी के नीचे पुलिस तैनात की गई है, यहां से कार्ड देखकर ही प्रवेश दिया गया। इसके अलावा कलेक्ट्रेट की बिल्डिंग में दो गेट बनाए गए, एक नामांकन भरने के लिए, दूसरा कार्यालयों में आने वाले आम लोगों के लिए था। लोकसेवा गारंटी के काउंटर तक लोग पहुंच रहे थे। दोपहर 2 बजे के बाद ढील दे दी गई, क्योंकि प्रत्याशी नामांकन जमा करने के लिए नहीं पहुंचे।

-प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरने के साथ ही चुनाव खर्च जुड़ने लगेगा। रैली निकालकर कलेक्ट्रेट तक पहुंचते हैं तो रैली का खर्च भी जुड़ेगा। खर्च की गणना के लिए अलग-अलग विधानसभा के हिसाब से दल बनाए हैं, जो खर्च पर निगरानी रखे हुए हैं।

 


ग्वालियर. भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह 15 अप्रेल को नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मौजूद रहेंगे। नामांकन से पहले मुख्यमंत्री मुरार सब्जी मंडी अग्रेसन चौराहे पर सभा को संबोधित करेंगे और सभा स्थल से सदर बाजार चौराहे तक रोड शो भी निकालेंगे। सभा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मुखर्जी भवन में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक हुई।

Hindi News / Gwalior / Lok Sabha Elections 2024: पहले दिन एक प्रत्याशी ने भरा नामांकन, अब सोमवार से भरे जाएंगे फॉर्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.