सिंधिया ( Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने शुक्रवार को खुद सोशल मीडिया पर इन सौगातों की लिस्ट शेयर की है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव (railway minister Ashwini Vaishnaw) का आभार व्यक्त किया है। सिंधिया ने बताया कि रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव जी से मुलाकात कर ग्वालियर-चंबल अंचल के रेलवे से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान ही वैष्णव ने इन सभी बिंदुओं में शीघ्र कार्यवाही के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। सिंधिया ने कहा कि इन कार्यों की स्वीकृति से ग्वालियर-चंबल अंचल में विकास एवं प्रगति को गति मिल सकेगी।
ग्वालियर स्टेशन का होगा विस्तार
सिंधिया ने बताया कि इंडियन रेलवे स्टेशन डवलपमेंट कार्पोरेशन 250 करोड़ की लागत से ग्वालियर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण और विस्तार केप्रस्ताव को स्वीकृति ममिल गई है। इसके लिए अक्टूबर माह में टेंडर निकाले जाएंगे। रेल मंत्री ने इसके निर्देश भी दे दिए हैं।
दिल्ली-ग्वालियर के बीच नई वंदे भारत ट्रेन
सिंधिया के मुताबिक रेलमंत्री ने दिल्ली औरग्वालियर के बीच नई वंदे भारत ट्रेन चलाने की भी सहमति दे दी है। यह ट्रेन अक्टूबर-दिसंबर 2022 तक शुरू हो जाएगी।
गेज परिवर्तन होगा
रेलवे ने ग्वालियर-चंबल अंचल के विकास के लिए सबसे अहम ग्वालियर-श्योपुर रेल खंड के गेज परिवर्तन के बजट में भी बढ़ोतरी की है। साथ ही गेज परिवर्तन का काम शीघ्र कराने के भी निर्देश दे दिए हैं।
ग्वालियर-गुना मक्सी रेलखंड
ग्वालियर-गुना मक्सी रेलखंड जिसकी लंबाई 400 किमी है, उसके वर्तमान सिंगल ट्रैक पर सिग्नलिंग कार्य करना प्रस्तावित किया है, जिससे अभी चल रही ट्रेनों की 30-40 प्रतिशत तक गति बढ़ाई जा सके। इस ट्रैक के दोहरीकरण के प्रस्ताव का परीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
यहां बनेगा अंडरब्रिज
गुना-विजयपुर रेलखंड पर गुना-बमौरी मार्ग पर महूगढ़ा रेलवे फाटक के स्थान पर सितम्बर-अक्टूबर माह तक रेल्वे अंडरब्रिज का कार्य शुरू कराने के निर्देश रेलमंत्री जी ने दिए।
तिरुपति से जुड़ेगा ग्वालियर
रेलमंत्री ने ग्वालियर में हजरत निजामुददीन- तिरुपति एक्सप्रेस ( 02782-02781) के स्टापेज के भी निर्देश दिए हैं, जिससे ग्वालियर के लोगों को तिरुपति बालाजी के दर्शन करने जाने के लिए सीधी ट्रेन सुविधा मिल सके।
गुनाः म्याना इंटरसिटी के स्टापेज को मंजूरी
गुना जिले के म्याना रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर/भिंड-इंदौर/रतलाम इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव को मंज़ूरी प्रदान कर दी गयी।
अशोकनगरः पिपरई में रुकेगी साबरमती एक्सप्रेस
अशोकनगर जिले के पिपरई रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस के ठहराव को मंज़ूरी प्रदान कर दी गयी।
शिवपुरी जिले को भी मिली सौगातें
सिंधिया ने बताया कि शिवपुरी जिले के बदरवास रेलवे स्टेशन से संबंधित उक्त मांगे मंज़ूर की गईं। इसके तहत ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव बदरवास स्टेशन पर शुरू होगा। इंदौर-चंडीगढ़ का ठहराव बदरवास स्टेशन पर होगा। बदरवास स्टेशन पर प्लेटफार्म की लम्बाई और ऊंचाई बढ़ाने का काम भी जल्द शुरू होगा।