bell-icon-header
ग्वालियर

Jyotiraditya Scindia: अब चलेंगी बंद पड़ी पुरानी ट्रेनें ! रेल मंत्री से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मांगी ये 6 सौगातें

Ashoknagar to Lalitpur New Rail Line: मंत्री वैष्णव से मिले केंद्रीय मंत्री सिंधिया…ग्वालियर को आईटी हब और झांसी-शिवपुरी से सवाई माधोपुर तक नई रेल लाइन निर्माण की मांग

ग्वालियरJul 23, 2024 / 09:21 am

Astha Awasthi

Jyotiraditya Scindia

Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को रेल क्षेत्र के विभिन्न प्रोजेक्ट, रेल लाइन विस्तार व ट्रेनों की संख्या बढ़ाने जैसे विषयों को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। सिंधिया ने ग्वालियर को आईटी हब और झांसी-शिवपुरी से सवाई माधोपुर तक नई रेल लाइन निर्माण की मांग रखी।
इसके अलावा क्षेत्र के कुछ स्थानों पर रेल लाइन बढ़ाने, कई नई ट्रेनों के परिचालन, कुछ पुरानी ट्रेन जो बंद हो गई उनका पुन: परिचालन, कई ट्रेनों के क्षेत्र के स्टेशन पर रुकने व समय में बदलाव व माल गाड़ी के आने-जाने व माल उतारने व चढ़ाने को लेकर अधोसंरचना के निर्माण की मांग की है। साथ ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विस्तार व नवनिर्माण की गति बढ़ाने की मांग भी की।

आईटी कॉन्क्लेव की भी मांग

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर में आईटी पार्क में कंपनियों की स्थापना व शहर में आईटी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए आईटी कॉन्क्लेव आयोजन कराने की भी मांग की। सिंधिया ने अश्विनी वैष्णव को बताया, ग्वालियर में कई आईटी कॉलेज हैं और प्रतिवर्ष हजारों छात्र आईटी विषय से एक्स्पर्ट बन रहे हैं। यहां कंपनियां स्थापित होने से रोजगार के और मौके मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: School Holiday: स्कूलों के लिए आदेश जारी, संडे को खुलेंगे, सोमवार को रहेगी छुट्टी

Hindi News / Gwalior / Jyotiraditya Scindia: अब चलेंगी बंद पड़ी पुरानी ट्रेनें ! रेल मंत्री से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मांगी ये 6 सौगातें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.