ग्वालियर। आप नौकरी की तलाश में है तो शायद इस खबर को पढ़कर ये तलाश खत्म हो सकती है। देश के कई विभागों और बैंको में सैकड़ों पदो के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिनमें बैंक और अन्य संस्थाएं भी शामिल है। इन नौकरियों में आवेदन करने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भी पढ़ें-यहां खुली हैं 10 हजार वैकेंसी, नौकरी चाहिए तो APPLY NOW एसबीआई में निकली हैं वैकेंसी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जूनियर एसोसिएट्स और जूनियर एग्रीकल्चर एसोसिएट्स के लिए आवेदन मांगे हैं। एसबीआई में 2018 बैकलॉग पदों के अलावा 10726 पदों पर वैकेंसी निकाली है। ऐसे आवेदक जिनकी उम्र 20 से 28 साल के बीच है वे 25 अप्रैल से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योग्यता- ग्रेजुएशन लोकेशन– भारत में कहीं भी आवेदन की अंतिम तारीख – 25 अप्रैल चयन – लिखित परीक्षा के आधार पर अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें यह भी पढ़ें-गतिमान एक्सप्रेस शुरू, 30 साल पहले इन्होंने दिया था बुलेट ट्रेन का IDEA एयरपोर्ट अथॉरिटी में पाएं नौकरी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जूनियर एक्सीक्यूटिव के पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं। ये टेक्नीकल क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए हैं, जिसमें सिविल, इंजीनियरिंग यूनिट, ऑपरेशन आदि पदों के लिए हैं। योग्यता – वैकेंसी बीएससी, एमबीए, पीजीडीबीएम,बीई, बीटेक(सिविल, सीएसई,आईटी,इलेक्ट्रिकल) आदि के लिए निकाली गई हैं। लोकेशन– भारत में कहीं भी अंतिम तारीख -17 मई चयन – लिखित परीक्षा के आधार आवेदन– ऑनलाइन यह भी पढ़ें-अब दिल्ली दूर नहीं, गतिमान एक्सप्रेस से 100 मिनिट में पहुंचेंगे दिल्ली बीएसएफ के साथ संवारे करिअॅर अगर आपको देश सेवा के साथ अपने करिअॅर को दिशा देना है तो अब आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। बीएसएफ में सहायक उपनिरिक्षक और हैड कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योग्यता– 12वीं मान्यता प्राप्त बोर्ड से हैड कांस्टेबल पद के लिए 10 वीं मान्यता प्राप्त बोर्ड से डिप्लोमा टेक्नीकल आवेदन की अंतिम तिथि– 15 जुलाई चयन- लिखित परीक्षा के आधार पर सीट- सहायक उपनिरिक्षक रेडियो के लिए -152 हैड कांस्टेबल रेडियो- 470 अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें यह भी पढ़ें-इन माता के आशीर्वाद से 1971 की जंग में मिली थी जीत, सैनिकों ने बनवाया मंदिर