ग्वालियर। बढ़ती बेरोजगारी और सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहें युवाओं के लिए अच्छा मौका है। ऐसे अभ्यार्थियों के लिए आने वाला महीनों काफी महत्वपूर्ण होगा। क्योंकि एसएससी, पीएससी , बैंकों के अलावा कई अलग-अलग सेक्टर में जॉब के लिए नोटिफिकेशन जारी किए है। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि अप्रैल रखी गई है। इंटरमीडियट से लेकर ग्रेज्युएशन तक के स्टूडेंट्स इसमें आवेदन कर सकते है।
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद
परिषद की ओर से 6672 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर के 3336 व जूनियर कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर के 3336 शामिल है। इसके लिए अभ्यार्थियों को बीए और एमए में हिंदी या फिर बीएससी आईटी और बीएससी कम्प्यूटर साइंस आवेदन कर सकते है।
पद की संख्या-6672
पे स्केल-13350
नाबार्ड बैंक
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामिण विकास बैंक ने असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर के पदों के लिए 115 वैकेंसी निकाली है। 13 अप्रैल तक इसके लिए आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन एग्जाम और पसर्नल इंटरव्यू के बाद कैंडीडेट्स का चयन किया जाएगा। ऑनलाइन एग्जाम में प्री 8 मई और मेंस एग्जाम 5 जुन को होगा। इसमें ग्रेड ए का फॉम भरने के लिए 750व ग्रेड बी का फ़ॉम भरने के लिए 850 रुपए शुल्क जमा करना होगा।
पद की संख्या-115
लास्ट डेट-13 अप्रैल
एमपीपीएससी
मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन ने 255 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल रखी गई है। इसमें रिटर्न टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के बाद कैंडीडेट्स का चयन किया जाता है। वही एमपीपीएससी ने 2371 असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए वैकेंसी निकाली है। इसमें भी आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल रखी गई है। इसमें अभ्यार्थी को नेट, स्लेट, या पीएचडी होगी जरूरी है।
लास्ट डेट- 4 अप्रैल
पद- 255
झारखंड एसएससी
एसएससी ने इंटरमीडिएट लेवल पर 3436 वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। जिसमें रैवेन्यू ऑफिसर, लॉअर लेवर क्लक, पंचायत सक्रेटरी आदि पद शामिल है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल रखी गई है। इसमें भी प्री और मेन एग्जाम लिया जाएगा। साथ ही जरूरत के अनुसार टाइपिंग टेस्ट भी करवाया जा सकता है।
लास्ट डेट-19 अप्रैल
पद-3436
Hindi News / Gwalior / यहां खुली हैं 10 हजार वैकेंसी, नौकरी चाहिए तो APPLY NOW