scriptIndian Railway: ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र में दौड़ेगी नई ट्रेन, यह है शेड्यूल | jaura kailaras memu train jyotiraditya scindia news | Patrika News
ग्वालियर

Indian Railway: ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र में दौड़ेगी नई ट्रेन, यह है शेड्यूल

jaura kailaras memu train: ग्वालियर से जौरा अलापुर तक दौड़ रही मेमू ट्रेन अब 19 सितंबर से कैलारस तक दौड़ने लगेगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) और सांसद शिव मंगल सिंह तोमर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं।

ग्वालियरSep 16, 2024 / 10:22 am

Manish Gite

jaura kailaras memu train
Indian Railway: कैलारस के यात्रियों को अब मेमू ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह ट्रेन 19 सितंबर से कैलारस तक शुरू हो जाएगी। इस ट्रेन को जौरा अलापुर से केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को कैलारस के लिए रवाना करेंगे।
ग्वालियर से जौरा अलापुर तक दौड़ रही मेमू ट्रेन अब 19 सितंबर से कैलारस तक दौड़ने लगेगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) और सांसद शिव मंगल सिंह तोमर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं।
ग्वालियर के बिरला नगर से सुमावली तक ट्रेन का संचालन 2 अक्टूबर 2023 में शुरू किया गया। दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव से पहले सुमावली से जौरा तक मेमू ट्रेन का संचालन शुरू हुआ। वहीं अब करीब सात महीने पहले तैयार जौरा से कैलारस तक 15.8 किलोमीटर का ट्रैक पर ट्रेन चलनी है।
16 फरवरी को रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) प्रणजीत सक्सेना, झांसी रेल मंडल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण मंजुल माथुर, मंडल रेल प्रबंधक दीपक सिन्हा की निगरानी में जौरा से कैलारस तक के ट्रैक पर ट्रेन चलाकर ट्रायल किया था। इस ट्रैक पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाई गई। इसके बाद अब 19 सितंबर से ट्रेन का संचालन कैलारस के लिए शुरू किया जा रहा है।
Indian Railway: फिर से चलेंगी कैंसिल ट्रेनें, लेकिन रेलवे ने बदल दिए रूट, यहां देखें लिस्ट

यह रहेगा मेमू का समय

jaura kailaras memu train: ग्वालियर से जौरा तक ट्रेन चलने पर अभी जिन तीन मेमू ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उनमें से कुछ ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। नई समय सारिणी में ग्वालियर से कैलारस के लिए सुबह 5.50 बजे पहली ट्रेन कैलारस के लिए रवाना होगी। जबकि दूसरी ट्रेन सुबह 11.25 बजे संचालित की जाएगी। वहीं तीसरी ट्रेन शाम 4.55 बजे ग्वालियर से जाएगी। वहीं वापसी में पहली सुबह 8.35 बजे आएगी। जबकि दूसरी दोपहर 2.10 बजे और तीसरी ट्रेन शाम 7.40 बजे आएगी।

Hindi News/ Gwalior / Indian Railway: ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र में दौड़ेगी नई ट्रेन, यह है शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो