चैकिंग स्टाफ को देखकर यात्रियों ने भी खूब बहाने बनाए। लेकिन इनके बहाने चल नहीं सके। किसी यात्री ने कहा कि सर मैं तो पहली बार स्टेशन पर आया था। कुछ यात्रियों ने कहा कि पापा को छोडऩे आया था, गलती से प्लेटफार्म टिकट भी नहीं ले सका। जिस पर टीटीई ने युवक की एक नहीं सुनी बाद में जुर्माना भरना ही उचित समझा।
विकलांग और महिला कोच में भी हुई चैकिंग
जांच के दौरान रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम आदि परिसर की भी सघन जांच की गई। इसके अतिरिक्त स्टेशन से गुजरने वाली सभी यात्री ट्रेन के विकलांग, महिला कोच, आरएमएस कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच की गई।