bell-icon-header
ग्वालियर

ग्वालियर में नहीं होगा IND vs BAN T-20? 6 अक्टूबर को हिंदू महासभा ने किया बंद का आह्वान

IND vs BAN : ग्वालियर में होने वाले भारत बनाम बांग्लादेश की टी20 श्रृंखला के पहले मैच को लेकर हिंदू महासभा का आक्रोश…सरकार को दे दी बड़ी चेतावनी

ग्वालियरSep 24, 2024 / 12:29 pm

Akash Dewani

IND vs BAN : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में करीब 14 साल के बाद कोई अंतराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है। यह भारत बनाम बांग्लादेश का टी20 मैच है जो की 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच को लेकर एक हिंदू संघठन आक्रोशित है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा भारत बनाम बांग्लादेश के बीच होने वाले टी20 मैच को लेकर चेतावनी दी है ।
महासभा ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है क‍ि वह मैच के दिन ग्वालियर बंद का ऐलान कर रहे है। दरअसल, यह संघठन बांग्लादेश में हिंदुओ के साथ हो रही हिंसा के विरोध में बांग्लादेश के साथ मैच खेलने का विरोध कर रहे है। इस विरोध की शुरुआत 14 अगस्त को हुई थी जब हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम से यह मैच ग्वालियर के क्रिकेट स्टेडियम में शिफ्ट किया गया था

हिंदू महासभा ने दी चेतावनी

ग्वालियर में मैच कराने को लेकर महासभा के उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह किसी भी हालत में यह मैच नहीं होने देंगे और अगर यह मैच हुआ तो मैच स्थल को भी नुकसान पहुचाएंगे। उन्होंने मैच के दिन ग्वालियर बंद का भी ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में लाखों ह‍िंदुओं के साथ अत्याचार किया गया और उनके मंदिरों को तोड़ा गया। हम यहां पर मैच नहीं होने देंगे। उन्होंने आगे कहा कि संघठन की बैठक में फैसला लिया गया है कि वह बांग्लादेश की टीम का ग्वालियर में विरोध करेंगे।
यह भी पढ़े – सितमगर सितंबर, ज्येष्ठ सी गर्मी, जाते-जाते राहत देगा मानसून, जानें कैसे लेता है विदाई?

पीएम मोदी को दखल देने का किया था आग्रह

हिंदू महासभा अगस्त के महीने से ही मैच का विरोध कर रही है। उन्होंने तब एक प्रेस कांफ्रेंस कर चेतावनी दी थी वह इस मैच का विरोध करते है और अगर यह मैच हुआ तो वह मैच स्थल को नुकसान पहुचाएंगे। पत्रकारों से बात करते हुए उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने 1 महीने पहले प्रधानमंत्री मोदी से इस मामले में दखल देने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था ‘शांति बनाए रखने के लिए मैच को रद्द कर दिया जाना चाहिए, अन्यथा देश में अशांति फैल जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दखल देते हुए मैच को रोक देना चाहिए।’
यह भी पढ़े – शिक्षकों को मिला दीवाली गिफ्ट, मोहन सरकार बढ़ाने जा रही टीचर्स की सैलरी, जानें कितनी

मैच के विरोध में ख़राब की गयी थी पिच

बता दें कि, यह पहली बार किसी मैच को लेकर स्टेडियम और पिच को ख़राब करने की धमकी दी जा रही है। ऐसा ही कुछ साल 1991 में मुंबई के आइकॉनिक वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले भारत बनाम पकिस्तान के वनडे मैच को लेकर भी हुआ था। यहां शिशिर शिंदे नाम के शिव सेना नेता ने मैच से करीब 2 दिन पहले वानखेड़े की पिच को खोदवा दिया था। उन्होंने इसका कारण बताया था कि वह शिव सेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे का सपना पूरा कर रहे थे। शिशिर शिंदे ने कहा था कि ‘बालासाहेब ठाकरे ने 19 अक्टूबर, 1991 को घोषणा की थी कि पाकिस्तान के हमारे देश के प्रति आक्रामक रुख के मद्देनजर शिवसेना मुंबई में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की अनुमति नहीं देगी। बालासाहेब के संकल्प का महाराष्ट्र के तत्कालीन सीएम सुधाकरराव नाइक ने विरोध कि था।’

Hindi News / Gwalior / ग्वालियर में नहीं होगा IND vs BAN T-20? 6 अक्टूबर को हिंदू महासभा ने किया बंद का आह्वान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.