ग्वालियर में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते शहर की निचली बस्तियों में जलभराव हो गया है। सड़कों और गलियों में चार से पांच फीट तक पानी भर गया है। घरों में पानी भर जाने से जनजीवन प्रभावित हो गया है। वहीं भारी बारिश का कहर भी देखने को मिल रहा है। जिले में पानी में डूबने से दो लोग की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- गणेश पंडाल में अश्लीलता : एक तरफ रखी गणेश प्रतिमा, दूसरी तरफ ‘आज की रात मजा हुस्न का..’ पर लगे ठुमके, Video
-डबरा तहसील के गांव सिमरिया के रहने वाले जुम्मन आदिवासी की करियावटी के समीप नाले में डूबने से हुई मौत।
इन दो लोगों की डूबने से मौत
-शहर के बहोड़ापुर क्षेत्र में नाले में गिरने से इंद्रानगर निवासी 60 साल के बुजुर्ग सीताराम साहू की हुई मौत।-डबरा तहसील के गांव सिमरिया के रहने वाले जुम्मन आदिवासी की करियावटी के समीप नाले में डूबने से हुई मौत।
यह भी पढ़ें- पूर्वी एमपी में भारी बारिश का तांडव, कई पेड़ गिरे, बरगी डेम के 9 गेट खोले गए, बढ़ा नर्मदा का जलस्तर