scriptउफनती नदी दिखाकर प्रेम जताया, फिर अचानक दिया धक्का, पत्नी को ढूंढने का नाटक करता रहा पति | Gwalior News husband push wife in raging parvati river murder case mp police FIR registered crime news | Patrika News
ग्वालियर

उफनती नदी दिखाकर प्रेम जताया, फिर अचानक दिया धक्का, पत्नी को ढूंढने का नाटक करता रहा पति

Gwalior News: ग्वालियर के भितरवार का मामला, क्षेत्र में आई बाढ़ और उफनती पार्वती नदी दिखाने पत्नी को साथ ले गया पति, नदी दिखाते-दिखाते गया

ग्वालियरSep 16, 2024 / 10:38 am

Sanjana Kumar

gwalior news
Gwalior News: पति अपनी पत्नी को क्षेत्र में आई बाढ़ और उफनती पार्वती नदी को दिखाने ले गया और उसी में उसको धक्का देकर फेंक दिया। बाद में उसने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी। यही नहीं पति अपने रिश्तेदारों में उसे तलाशने का नाटक भी करता रहा।
दो दिन की मेहनत के बाद पुलिस ने एंगल तलाशा तो मामला हत्या का निकला। वहीं हत्यारा मृतका का पति ही निकला। आरोपी के बताए स्थान से 500 मीटर दूर नदी में तीन दिन पहले फेंकी गई महिला की डेड बॉडी मिल गई है।
ग्वालियर के भितरवार का ये मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। भितरवार में पीडब्ल्यूडी विभाग में वर्क चार्ज के पद पर कार्यरत कर्मचारी दलवीर जाटव की पत्नी सावित्रीबाई (45) वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 5 भितरवार 12 सितंबर से लापता थी। पुलिस ने महिला के पुत्र की शिकायत पर मामले में महिला की गुमशुदगी दर्ज की थी।
पुलिस ने शक के आधार पर महिला के पति दलवीर जाटव को हिरासत में लिया और सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने बताया कि 12 सितंबर को पार्वती नदी से उफान के साथ चल रही थी। इसे दिखाने की कहकर वह सावित्री को ले गया और वहीं धक्का दे दिया। वह नदी में डूब गई। पुलिस आरोपी को उस स्थान पर भी ले गई। जहां उसने महिला को फेंका था। महिला वार्ड क्रमांक 4 में संचालित आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास में खाना आदि बनाने का काम करती थी।

फूफा के अवैध संबंध हैं किसी महिला से

महिला के भतीजे भोला जाटव ने बताया कि मेरे फूफा जी का किसी अन्य महिला से संबंध था। यह बात एक महीने पहले बुआ ने मुझे बताई थी। जब फूफा ने कल घर आकर बताया था कि बुआ कहीं लापता है। हम लोगों को शक हुआ तो हम आए।
उन्होंने बार-बार बातों को बदला हॉस्टल के पीछे ही उनकी चप्पल और मोबाइल मिल गया। जिसे वह खोना बता रहे थे उनके पैरों पर भी जंगल जैसे रास्ते में खरोच के निशान हैं। फूफा ने ही बुआ को फेंका है।

MP पुलिस ने कहा

मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाएंगे।

-अतुल सिंह सोलंकी, थाना प्रभारी, भितरवार

Hindi News / Gwalior / उफनती नदी दिखाकर प्रेम जताया, फिर अचानक दिया धक्का, पत्नी को ढूंढने का नाटक करता रहा पति

ट्रेंडिंग वीडियो