scriptICU में विस्फोट के साथ आग, तीन मरीज की मौत, 10 मरीज भर्ती थे | Gwalior JAH Hospital fire News: Fire broke out with explosion in ICU of Jaya Rogya Hospital, Gwalior, one patient died | Patrika News
ग्वालियर

ICU में विस्फोट के साथ आग, तीन मरीज की मौत, 10 मरीज भर्ती थे

Gwalior JAH Hospital fire News: ग्वालियर के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य अस्पताल (जेएएच) के ट्रॉमा सेंटर में विस्फोट के साथ आग लग गई। घटना मंगलवार सुबह 6:50 की है।

ग्वालियरSep 04, 2024 / 09:13 am

Manish Gite

gwalior trauma centre
Gwalior JAH Hospital fire News: जयारोग्य अस्पताल के आइसीयू के AC में ब्लास्ट के बाद आग की घटना के बाद अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को भी मरीजों का इलाज जारी है। सभी मरीजों को मंगलवार को ही अन्य वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया था।
ग्वालियर के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य अस्पताल (JAH) के ट्रॉमा सेंटर में मंगलवार को विस्फोट के साथ आग लग गई थी। बुधवार को भी सभी मरीजों का इलाज जारी है। प्रबंधन हादसे की जांच कर रहा है।

मंगलवार को क्या हुआ था

घटना मंगलवार सुबह 6:50 की है। आग की खबर लगते ही ट्रॉमा सेंटर में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने 2 मिनट के अंदर ही सभी 10 मरीजों को आईसीयू से बाहर निकाल लिया। वहीं बिजली के सभी पॉइंट बंद कर दिए। आग की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई।
आग के बाद मरीजों को आनन-फानन में दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।

मंगलवार को मौके पर पहुंची दो फायर बिग्रेड के आने से पहले ही आग को बुझा लिया गया। जिस आईसीयू में आग लगी थी, उसके 10 मरीजों को तुरंत पास के रूम में शिफ्ट किया गया। आग सूचना मिलते ही जीआरएमसी के डीन डॉ आरकेएस धाकड़, जेएएच अधीक्षक डॉ सुधीर सक्सेना सहित अन्य लोग पहुंचे।
घटनाक्रम के मुताबिक जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में 10 मरीज भर्ती थे। ट्रामां सेंटर में सीलिंग एसी लगा हुआ था। मंगलवार सुबह अचानक उसमें विस्फोट के साथ आग लग गई। यह एसी आजाद नामक एक मरीज के ठीक ऊपर दीवार पर लगा था। इससे आजाद उसकी चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। यह मरीज पिछले दो दिनों से वेंटीलेटर पर था। थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई।
gwalior trauma centre

आग और विस्फोट की जांच शुरू

आईसीयू में विस्फोट के साथ आग लगने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है। एसी में आग कैसे लगी और विस्फोट कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। मौके पर अस्पताल प्रबंधन के साथ ही जिला प्रशासन के सीनियर अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

Hindi News/ Gwalior / ICU में विस्फोट के साथ आग, तीन मरीज की मौत, 10 मरीज भर्ती थे

ट्रेंडिंग वीडियो