bell-icon-header
ग्वालियर

पुतलीघर की करोड़ों की जमीन नहीं बचा पाया शासन

शासन की सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी खारिज,
– हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने पर सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी

ग्वालियरFeb 03, 2024 / 02:37 am

Rahul Adityarai Shrivastava

पुतलीघर की करोड़ों की जमीन नहीं बचा पाया शासन

ग्वालियर। शासन पुतली घर की 18 बीघा जमीन बचाने में नाकाम हुआ है। इस जमीन को निजी घोषित किए जाने के फैसले को चुनौती देते हुए शासन द्वारा दायर की गई एसएलपी को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी खारिज होने के बाद अब जमीन निजी हो गई है।
डोंगरपुर के सर्वे क्रमांक 452/1 व 452/2 की 18 बीघा जमीन को वेदरतन (इंद्रा क्रिएटर्स) अन्य ने खरीद लिया था। जब जमीन का मामला प्रशासन के संज्ञान में आया तो उसकी जांच की गई। जांच में जमीन शासकीय निकली, जिस पर जमीन को शासकीय दर्ज कर दिया गया है। शासन के इस फैसले के खिलाफ वेदरतन अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने जमीन को शासकीय घोषित किए जाने के आदेश को निरस्त कर दिया। जमीन वेदरतन अन्य के मालिकाना हक की मानी। इसके बाद वेदरतन अन्य ने खसरों में अपना नाम दर्ज कराने के लिए तहसील में आवेदन किया। लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद भी जमीन का नामांतरण नहीं किया। जिसके चलते वेदरतन अन्य ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की। प्रशासन ने युगल पीठ में रिट अपील दायर की।
ये रिट अपील देर से पेश करने के आधार पर खारिज हो गई। कोर्ट ने अवमानना याचिका में कलेक्टर को बुलाया। कोर्ट ने आदेश दिया कि 25 जनवरी तक आदेश का पालन करें। नहीं तो अधिकारी न्यायालय में मौजूद रहें। सुप्रीम कोर्ट की एसएलपी का हवाला देते हुए जमीन को वेदरतन के नाम कर दिया गया। अब सुप्रीम कोर्ट से भी एसएलपी खारिज हो चुकी है।

Hindi News / Gwalior / पुतलीघर की करोड़ों की जमीन नहीं बचा पाया शासन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.