bell-icon-header
ग्वालियर

लोक सभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी एमपी में, हवाई यात्रियों को देंगे ये नई सौगात

संभागीय आयुक्त ने किया निरीक्षण, प्रस्तावित उदघाटन समारोह की तैयारियों का जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ लिया जायजा…

ग्वालियरFeb 05, 2024 / 09:59 am

Sanjana Kumar

शहर में लगभग 500 करोड़ की लागत से बनाए गए राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल के नए एयर टर्मिनल का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस नए टर्मिनल का लोकार्पण प्रस्तावित है। रविवार को संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने कलेक्टर, कमिश्नर, जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नए टर्मिनल के साथ आयोजित होने वाले लोकार्पण समारोह की व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित यात्रा एवं समारोह स्थल के साथ ही पार्किंग व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने कहा कि आयोजन में शामिल होने वाले नागरिकों को कार्यक्रम स्थल के आसपास पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी सभी प्रबंधन किए जाएं। उन्होंने जिला कलेक्टर से भी कहा है कि आयोजन के संबंध में विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए विस्तृत रणनीति बनाएं।

इस संबंध में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ भी बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा की तैयारियां समय रहते करें। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार, एडीएम टीएन सिंह, एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : इस नए एयर टर्मिनल में एक साथ आ सकेंगी 13 फ्लाइट, बढ़ेंगी पैसेंजर्स की सुविधाएं

Hindi News / Gwalior / लोक सभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी एमपी में, हवाई यात्रियों को देंगे ये नई सौगात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.