script15 लाख दो…..रेलवे में मिलेगी नौकरी ! बुकिंग क्लर्क की एक पोस्ट खाली….. | Fraud in the name of job in railways | Patrika News
ग्वालियर

15 लाख दो…..रेलवे में मिलेगी नौकरी ! बुकिंग क्लर्क की एक पोस्ट खाली…..

साउथ ईस्टर्न रेलवे में बुंकिग क्लर्क का नियुक्ति पत्र और आइडी थमा दिया, लेकिन ड्यूटी ज्वाइनिंग से पहले…..

ग्वालियरMay 01, 2024 / 08:58 am

Ashtha Awasthi

railways job
ग्वालियर। रेलवे में बुकिंग क्लर्क की नौकरी लगाने का झांसा देकर बेरोजगार को उसके 10 साल पुराने दोस्त ने 15 लाख रुपया ठग लिया। जालसाज उसे ट्रेनिंग के नाम पर दिल्ली, झारखण्ड घुमाते रहे। भरोसा दिलाने के लिए ज्वाइनिंग लैटर और आइडी कार्ड भी दिया। नौकरी का नंबर नहीं आया तब शक होने पर राज खुला । ठगे गए युवक ने दोस्त, उसके जीजा और इनके कुछ दोस्तों के नाम भी गिनाए हैं।
अनिल पाल निवासी लक्ष्मीगंज ने बताया उसके परिवार की जिंदगीभर की कमाई अभिषेक शर्मा ने हड़प ली है। अभिषेक मूलत: मगरौरा (शिवपुरी) का रहने वाला है। नाकाचंद्रवदनी की गली नंबर दो में परिवार सहित रहता है और आमखो पर जीजा पंकज शर्मा के साथ मेडिकल स्टोर पर काम करता है। वह भी (अनिल ) भी चेतकपुरी पर मेडिकल स्टोर पर नौकरी करता है। अभिषेक से करीब 10 साल से दोस्ती है। इसलिए अभिषेक को जिंदगी से जुडी हर बात बताता था।

रेलवे में नौकरी मिल जाएगी, पैसा खर्च करोगे

अनिल ने बताया अभिषेक को पता था वह सरकारी नौकरी हासिल करना चाहता है। अभिषेक ने इसका फायदा उठाया उसे बताया रेलवे में बुकिंग क्लर्क की एक पोस्ट खाली है। जीजा की रेलवे में गहरी पैठ है वह जुगाड़ से उसे नौकरी दिला सकते हैं। इसमें करीब 15 लाख रुपए का खर्च आएगा। सरकारी नौकरी की उम्मीद में वह फंस गया। अनिल, पंकज उसे विकास और राजेन्द्र यादव के पास ले गए। यहां सौदा डन हुआ। 2.50 लाख रुपया ऑनलाइन ठगों को ट्रांसफर कर दिया। 12.50 लाख रुपया अभिषेक के घर जाकर थमाए।

ऐसे चकमा दिया, अब बोले पैसा खत्म

रकम ऐंठने के बाद ठगों ने अनिल को साउथ ईस्टर्न रेलवे में बुंकिग क्लर्क का नियुक्ति पत्र और आइडी थमा दिया, लेकिन ड्यूटी ज्वाइनिंग से पहले उसका मेडिकल कराने का हवाला देकर दिल्ली ले गए। वहां से घमरिया, धनबाद (झारखण्ड ) ट्रेनिंग के नाम पर घुमाया। फिर ऑनलाइन उसका नाम नियुक्ति में शो नहीं होने का हवाला दिया तब शक हुआ। अनिल ने ग्वालियर आकर रेलवे अधिकारियों को नियुक्ति पत्र और आइडी दिखाए तो पता चला कि यह फर्जी हैं। जालसाजी होने पर अभिषेक उसके पिता, जीजा और साथियों से पैसा मांगा तो इन लोगों ने उसे मारने की धमकी दी ।

पुलिस ने भी टरकाया

अनिल का कहना है ठगी का पता चलने पर झांसी रोड थाने आया तो पुलिस ने जनकगंज थाने भेज दिया। वहां पुलिस ने पैसों का लेनदेन झांसी रोड पर होना बताकर वापस भेज दिया। इसलिए मंगलवार को एसपी ऑफिस आकर शिकायत की।
ठगी होना बताया, जांच के बाद कार्रवाई
बेरोजगार को रेलवे में नौकरी का झांसा देकर ठगने की शिकायत आई है। झांसी रोड पुलिस मामले की जांच कर रही है। तथ्यों के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई होगी।- अशोक जादौन हैडक्वार्टर डीएसपी

Hindi News/ Gwalior / 15 लाख दो…..रेलवे में मिलेगी नौकरी ! बुकिंग क्लर्क की एक पोस्ट खाली…..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो