scriptस्कूल में बच्चों के सामने सर-मैडम में हुई मारपीट का देखें लाइव प्रसारण… | fight between teacher and madam in front of students in govt school broadcasted live on social media | Patrika News
ग्वालियर

स्कूल में बच्चों के सामने सर-मैडम में हुई मारपीट का देखें लाइव प्रसारण…

Gwalior Sir Madam Fight Video: सर और मैडम के बीच हो रही मारपीट का एक बच्चे के पैरेंट्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला…टीचर और मैडम दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में की शिकायत..।

ग्वालियरSep 25, 2024 / 06:12 pm

Shailendra Sharma

Gwalior Sir Madam Fight Video
Gwalior Sir Madam Fight Video: स्कूलों में बच्चों के बीच झगड़े और मारपीट के वीडियो तो आपने कई देखे होंगे लेकिन स्कूल में सर और मैडम के बीच मारपीट का वीडियो शायद ही देखा होगा। मामला ग्वालियर का है जहां एक सरकारी स्कूल में पदस्थ सर और मैडम के बीच जमकर मारपीट हुई है। सर ने मैडम को चप्पल से पीटा है तो मैडम ने भी सैंडल से टीचर को। सर और मैडम के बीच स्कूल में हो रही मारपीट को देख बच्चे सहम उठे। सर और मैडम दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
देखें वीडियो-

सर-मैडम में जमकर मारपीट

सर और मैडम के बीच मारपीट की ये घटना ग्वालियर के अडूपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल का है। जहां प्राथमिक स्कूल भी संचालित होता है। सोमवार को प्राथमिक स्कूल के टीचर शिशुपाल जादौन और माध्यमिक स्कूल की मैडम विद्या रतुड़ी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। बच्चों के सामने ही टीचर शिशुपाल ने महिला टीचर विद्या रतुड़ी को धक्का देकर गिराना चाहा जिसका विरोध महिला टीचर ने किया तो दोनों गुत्थमगुत्था हो गए। इसी बीच टीचर शिशुपाल ने चप्पल से महिला टीचर को पीटा को महिला टीचर ने भी सैंडल उतारकर टीचर को पीट दिया।

यह भी पढ़ें

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने तिरूपति बालाजी का प्रसाद खाने वाले को बताया प्रायश्चित का तरीका..


पैरेंट्स ने सोशल मीडिया पर किया लाइव

जिस वक्त स्कूल में सर और मैडम में मारपीट हो रही थी उसी वक्त एक बच्चे के पैरेंट्स स्कूल पहुंचे थे जिन्होंने सर-मैडम के बीच चल रहे चप्पल-सैंडल को देख अपने मोबाइल से पूरी लड़ाई सोशल मीडिया पर लाइव कर दी। कुछ ही देर में सर-मैडम के बीच हो रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। टीचर शिशुपाल और मैडम विद्या रतुड़ी दोनों ने पुलिस थाने में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और मंगलवार को जनसुनवाई में भी शिकायत की है।

यह भी पढ़ें

एमपी में आयुष्मान योजना में चल रहा बड़ा खेला ! बस में भरकर अस्पताल ले जाए जा रहे लोग



एक-दूसरे पर लगाए आरोप

बताया गया है कि अडूपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल में ही शासकीय प्राथमिक स्कूल संचालित होता है। एक भवन एक स्कूल अवधारणा के चलते यहां 200 बच्चों पर 8 शिक्षक हैं, जिनमें से चार महिलाएं हैं व चार पुरुष शिक्षक हैं। कुछ दिनों से यहां शिक्षिका विद्या रतूड़ी से शिक्षक शिशुपाल सिंह जादौन व शाला प्रभारी राजीव गौतम की पटरी मेल नहीं खा रही। पुरुष शिक्षकों का आरोप है कि महिला शिक्षक देरी से आती हैं। जबकि महिला शिक्षकों का आरोप है कि पुरुष शिक्षक उनके छुपकर वीडियो बनाते हैं। यह बात उनको स्कूल के ही छात्रों ने हाल ही में बताई है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने शिकायत की थी लेकिन मामला शिक्षा विभाग का था और दोनों पक्ष पहले अपने संकुल केन्द्र पर भी शिकायत कर चुके हैं। जिस कारण मामले को आगे की जांच के लिए शिक्षा विभाग को सौंप दिया है।

Hindi News/ Gwalior / स्कूल में बच्चों के सामने सर-मैडम में हुई मारपीट का देखें लाइव प्रसारण…

ट्रेंडिंग वीडियो