bell-icon-header
ग्वालियर

जून में भयंकर गर्मी पड़ी तो खूब चले पंखे, कूलर, 79 लाख यूनिट बिजली ज्यादा जल गई

बिजली कंपनी से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जून 2018 में शहर के उपभोक्ताओं ने 1581.57 लाख यूनिट बिजली जलाई थी, जबकि इस बार जून में अधिक गर्मी के कारण खपत 1660.83 लाख यूनिट तक पहुंच गई।

ग्वालियरJul 08, 2019 / 01:25 am

Rahul rai

जून में भयंकर गर्मी पड़ी तो खूब चले पंखे, कूलर, 79 लाख यूनिट बिजली ज्यादा जल गई

ग्वालियर। शहर में इस साल जून महीने में भयंकर गर्मी पड़ी और कई सालों का रिकॉर्ड टूट गया। इसका असर बिजली की खपत पर भी पड़ा है। गर्मी से बचने के लिए लोगों ने कूलर, पंखों और एसी का अधिक इस्तेमाल किया, जिससे पिछले साल जून महीने की अपेक्षा इस बार जून में 79.26 लाख यूनिट ज्यादा बिजली जली। पूरे महीने में बिजली कंपनी ने 1660.83 लाख यूनिट बिजली बेची है, जो पिछले साल की तुलना में अधिक है।
 

इस बार जून में तापमान अधिकतर 45 से 47 डिग्री के बीच रहा। भयंकर गर्मी से बचने के लिए लोगों ने विद्युत उपकरणों का अधिक सहारा लिया। इसका असर जहां बिजली की अधिक खपत पर पड़ा, वहीं शहर में कई फीडर, ट्रांसफार्मर और कंडक्टर ओवर लोड रहे। फॉल्ट भी आए, ट्रांसफार्मर भी फुंके। फॉल्ट आने पर गर्मी से परेशान उपभोक्ताओं द्वारा बिजली अफसरों को शिकायतें भी खूब की गईं।
 

पिछले साल जून में 1581.57 लाख यूनिट जली
बिजली कंपनी से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जून 2018 में शहर के उपभोक्ताओं ने 1581.57 लाख यूनिट बिजली जलाई थी, जबकि इस बार जून में अधिक गर्मी के कारण खपत 1660.83 लाख यूनिट तक पहुंच गई। इस बार मई महीने में 1575.57 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई थी, जिसकी अपेक्षा जून में 85.26 लाख यूनिट अधिक जली है।

45 डिग्री से अधिक तापमान पर इतनी जली बिजली
तारीख तापमान बिजली खपत (लाख यूनिट)
1 जून 46.6 55.60
2 जून 46.8 55.59
3 जून 44.6 58.80
4 जून 44.8 60.26
5 जून 46 59.58
6 जून 47.5 61.24
7 जून 45.1 58.49
8 जून 45.4 59.36
9 जून 47.3 58.40
10 जून 47.8 58.70
11 जून 47.0 40.48


जून महीने में तापमान अधिक रहने से बीते साल की तुलना में 79 लाख यूनिट से ज्यादा बिजली बेची गई है। बिजली की कोई कमी नहीं है। बिजली सप्लाई में कोई बाधा नहीं आने दी जा रही है।
डीपी अहिरवार, मुख्य महाप्रबंधक, ग्वालियर रीजन, मक्षेविविकंलि

Hindi News / Gwalior / जून में भयंकर गर्मी पड़ी तो खूब चले पंखे, कूलर, 79 लाख यूनिट बिजली ज्यादा जल गई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.