bell-icon-header
ग्वालियर

दो महीने से अधूरी सडक़ बनने लगी

डीडी नगर में चुनाव से पहले सडक़ बनी थी अधूरी

ग्वालियरNov 26, 2023 / 07:51 pm

Neeraj Chaturvedi

दो महीने से अधूरी सडक़ बनने लगी

ग्वालियर . चुनाव से पहले शहर की कई सडक़ों को बनाया गया। जिसमें कुछ को अधूरा भी छोडा़ गया। इन सडक़ों से निकलने में लोग आज भी परेशान हो रहे है। इसकी शिकायतें भी नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से की गई। इसी के बाद से अब कुछ सडक़ों को पूरा करने का काम शुरू हुआ है। ऐसी ही एक सडक़ दीनदयाल नगर की है। यहां की वर्षो से मुख्य सडक़ खस्ताहाल थी। जिसे तीन महीने पहले बनाया गया। लेकिन वह चुनाव के चलते अधूरी ही छोड़ दिया गया। जिससे लोगों को काफी दिक्कतें आने लगी। हालात यह हो गए कि एक ही सडक़ पर दबाव होने से लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया। लेकिन अब इस सडक़ को बनाने का काम शुरु हो गया है। ऐसे में जल्द ही यह सडक़ पूरी बनकर तैयार हो जाएगी। वहीं इसी कॉलोनी की अभी भी कई सडक़ें अधूरी पड़ी हुई है। जिनसे निकलने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चेंबर ऊपर नीचे हो गए
महाराजा कॉम्पलेक्स से कुशवाह मार्केट तक बन रही इस सडक़ पर कई चेंबर ऊपर और नीचे हो गए है। इससे लोगों को परेशानी होने लगी है। लेकिन जिम्मेदारों का कहना है कि जल्द ही इसे ठीक कर दिया जाएगा।
इनका कहना है
सडक़ों को पूरा करने का काम शुरु हो गया है। जल्द ही सडक़े तैयार हो जाएगी।
आशीष राजपूत, जेडओ

Hindi News / Gwalior / दो महीने से अधूरी सडक़ बनने लगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.