bell-icon-header
ग्वालियर

Aachaar sanhita अब विकास कार्यों को लगेंगे पंख…. आचार संहिता हटी, अब शुरू होंगे रुके हुए 6269 करोड़ के प्रोजेक्ट

लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद अब आचार संहिता हट गई है। इससे शहर में अटके 6269 करोड़ की लागत के कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू होंगे। इन प्रोजेक्ट में ग्रीनफील्ड…

ग्वालियरJun 07, 2024 / 06:36 pm

रिज़वान खान

Aachaar sanhita

Aachaar sanhita. लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद अब आचार संहिता हट गई है। इससे शहर में अटके 6269 करोड़ की लागत के कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू होंगे। इन प्रोजेक्ट में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे, चंबल नदी से पानी लाने के प्रोजेक्ट, अमृत योजना फेज-2, थाटीपुर पुनर्घनत्वीकरण योजना, एलिवेटेड रोड का दूसरा चरण, एक हजार बिस्तर अस्पताल व जयारोग्य अस्पताल को जोड़ने वाले अंडरपास के प्रोजेक्ट शामिल हैं।
MP News: बाल संप्रेक्षण गृह के 5 बाल अपचारियों ने उड़ा दी अफसरों की नींद, सुबह टॉयलेट तो गए लेकिन फिर नहीं लौटे, देखें Video

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के जहां टेंडर ओपन होंगे, वहीं एलिवेटेड रोड, चंबल प्रोजेक्ट, अंडरपास प्रोजेक्ट के कार्यादेश जारी कर कार्य को शुरू किया जाएगा। बता दें कि मार्च 2024 में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही शहर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ), नगर निगम, स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन, लोक निर्माण विभाग सहित विभागों के हजारों करोड़ रुपए के प्रस्तावित विकास कार्यों पर ब्रेक लग गई थी। इनमें से कई कार्य टेंडर प्रक्रिया में थे, तो कई के टेंडर जारी होने थे।
ASI मैडम…. ने केस रफा-दफा के लिए 50 हजार में की डील, रेप पीड़िता ने बताया

निगम के 252 विकास कार्य होंगे शुरू

नगर निगम द्वारा महापौर, सभापति, पार्षदों की मौलिक निधि सहित निगम निधि के तहत विभिन्न वार्डों में सीमेंट कंक्रीट, डामरीकृत सड़कों, सीवर, विद्युत व्यवस्था सहित सौंदर्यीकरण कार्य, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना योजना, कायाकल्प योजना के अंतर्गत 252 टेंडर ओपन हो चुके हैं और अब जल्द काम शुरू कराया जाएगा।
Army Recruitment: 10 साल बाद होगी सेना की भर्ती, जानें तारीख और जगह

Hindi News / Gwalior / Aachaar sanhita अब विकास कार्यों को लगेंगे पंख…. आचार संहिता हटी, अब शुरू होंगे रुके हुए 6269 करोड़ के प्रोजेक्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.