यह कहीं भाग पाते इससे पहले ही पुलिस ने मंगलवार को दोनों को घरों से उठा लिया। पुलिस के अनुसार न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी शिवेंद्र सिंह तोमर (22) पुत्र कुलदीप सिंह तोमर और विवेकानंद कॉलोनी गणेशपुरा 50 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र मोतीलाल फर्जी सीबीआई और इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी रामनरेश परमार पुत्र महेंद्र सिंह परमार को धमका रहे थे। आरओ प्लांट संचालित करने वाले परमार के पास शनिवार को शाम 4:36 बजे पहला कॉल आया। आरोपियों ने कहा कि वे सीबीआई और इनकम टैक्स वाले बोल रहे हैं। तुम्हारा पूरा कच्चा-चि_ा तैयार हो गया है।
फाइल तैयार हो गई और हमें दिल्ली रिपोर्ट करना है। यदि तुम चाहो तो हम मदद कर सकते हैं। इसके बदले में 40 लाख रुपए चाहिए। दो घंटे में 15 लाख रुपए की व्यवस्था कर दो, शेष रकम एक हफ्ते में दे देना। इसके बाद भी दो-तीन बार फोन कॉल आए तो रामनरेश ने सिविल लाइन थाना पुलिस को रविवार की सुबह कार्रवाई के लिए आवेदन दिया। पुलिस ने सोमवार को धारा 420, 511, 384 एवं 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। साइबर सेल में मोबाइल नंबर देकर ट्रेस कराया तो कॉल करने वाला न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का ही निकला। पुलिस ने मंगलवार को मनोज तोमर को पकड़ लिया। उससे पूछताछ के आधार पर इस काम में मनोज नामदेव का नाम भी सामने आया। पुलिस ने बाद में उसे भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
मंदिर के माध्यम से आए दोनों संपर्क में
पुलिस के अनुसार मनोज कुमार नामदेव छौंदा के पास मंदिर में महंत है। शिवेंद्र की मां ने इस मंदिर पर पहुंचकर कोई मन्नत मांगी थी। वहीं से पुजारी के संपर्क में शिवेंद्र आ गया। दोनों ने मिलकर साजिश रची और ठगी करने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
ताजा हालात का उठाना चाहते थे फायदा
सीबीआई की टीम ने पिछल सप्ताह ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की थी। इनकम टैक्स की टीम भी आई थी। आरोपियों ने इन्हीं हालात का फायदा उठाने की कोशिश में थे।
टीआई सिविल लाइन थाना कुशल सिंह भदौरिया ने बताया कि सीबीआई और इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर एक व्यक्ति से 40 लाख रुपए मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को सुबह गिरफ्तार किया है।