bell-icon-header
ग्वालियर

Chandu Champion: इस खास जगह पर लॉन्च होगा ‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर, 18 मई को एमपी में कार्तिक आर्यन

Chandu Champion: इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी को लेकर चर्चा में आए बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन मध्य प्रदेश में होंगे। वे यहां एक खास जगह पर ‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर लॉन्च करने आ रहे हैं, आप भी जानें कौन सी है वो खास जगह…

ग्वालियरMay 16, 2024 / 02:46 pm

Sanjana Kumar

अपकमिंग मूवी चंदू चैंपियन में नए अवतार में दिखे कार्तिक आर्यन.

युवा दिलों की धड़कन बन चुके ग्वालियर निवासी बॉलीवुड सुपर स्टार कार्तिक आर्यन मध्य प्रदेश आ रहे हैं। वे यहां अपनी नई मूवी ‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर लॉन्च करेंगे। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान की प्रोड्यूस्ड फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून, 2024 को थियेटर के साथ मल्टीप्लेक्सेज में रिलीज होगी।
बता दें कि काफी लंबे समय बाद कार्तिक आर्यन दमदार ट्रेलर से अपने होम टाउन ग्वालियर में पर्दा उठाने के लिए आ रहे हैं, कार्तिक आर्यन 18 मई शनिवार को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के साथ ही यहां ग्वालियराइट्स से रूबरू भी होंगे।

दिखाई देंगे रेसलर अवतार के नए लुक में

कार्तिक आर्यन को एक नए और अलग किरदार में देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित थे। ऐसे में अब मेकर्स द्वारा फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर से पर्दा उठा दिया गया है और ये दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। नेटीजेंस से लेकर इंडस्ट्री तक ने कार्तिक आर्यन के रेसलर अवतार को लेकर बड़े पैमाने पर चर्चा हो रही है। फिल्म के पोस्टर लॉन्च के साथ कैंपेन की भी शुरुआत कर दी गई है। अब सभी की निगाहें ट्रेलर पर टिकी हैं।
ये भी पढे़ं : Madhavi Raje : शादी के बाद ही तय हो गया था राजनीति में नहीं जाएंगी माधवी राजे, बेटे ज्योतिरादित्य को बढ़ाया आगे

14 माह तक ली बॉक्सिंग ट्रेनिंग

फिल्म इंडस्ट्री में कार्तिक आर्यन का सफर किसी ‘चैंपियन’ से कम नहीं रहा है। उन्होंने हर तरह से खुद को साबित किया है। कार्तिक आर्यन असल जिंदगी में एक चैंपियन हैं और यह दौरा उनके, उनके फैंस और दर्शकों के लिए एक बहुत बड़ा पल होगा। ‘चंदू चैंपियन’ की बात करें तो कार्तिक आर्यन ने अपने किरदार के लिए काफी मेहनत की है। फस्र्ट पोस्टर में उनका लुक उनकी मेहनत की कहानी को बयां करता है।
‘चंदू चैंपियन’ के किरदार को असल बनाने के लिए उन्होंने बिना रुके 14 महीने तक बॉक्सिंग ट्रेनिंग की है। मिडिलवेट कैटेगरी में इंटेंस ट्रेनिंग के साथ-साथ, कार्तिक ने अपनी डाइट पर भी ध्यान दिया है। पूरी तरह से शुगर को एलिमिनेट करते हुए, एक्टर ने एक बॉक्सर की फिजिक को पाने के लिए 20 किलोग्राम वजन कम किया।
ये भी पढ़ें : Madhavi Raje Scindia : पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ राजनीति में सक्रिय रहती थीं माधवी राजे सिंधिया

Hindi News / Gwalior / Chandu Champion: इस खास जगह पर लॉन्च होगा ‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर, 18 मई को एमपी में कार्तिक आर्यन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.