ग्वालियर। सीबीएसई ने जेईई मैंस के का रिजल्ट आज जारी कर दिया। जेईई मैंस के रिजल्ट में हर बार की तरह इस बार भी शहर का रिजल्ट अच्छा रहा है। शहर के करीब 500 छात्रों ने जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया। शहर के सौरभ ने परीक्षा में 255वीं रैंक हासिल की है। बता दें कि जेईई एडवांस के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे और जेईई एडवांस की परीक्षा 22 मई को आयोजित की जाएगी। यह भी पढ़ें-JEE Mains का रिजल्ट घोषित होगा आज,ऐसे देखें रिजल्ट वीडियो के लिए क्लिक करें – ये रहा कटऑफ जेईई मैंस के रिजल्ट में सामान्य श्रेणियों के छात्रों का कटऑफ 100 अंक रहा। यह पिछले साल के मुकाबले 5 अंक कम है। जेईई मैंस 2015 में कटऑफ 105 रहा था। CATEGORY CUT OFF MARKS General 100 OBC 70 SC 52 ST 48 यह भी पढ़ें-JEE Advance के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 से, ऐसे करें तैयारी तो मिलेगी सक्सेस 29 से शुरू होंगे एडवांस के लिए रजिस्टे्रशन, परीक्षा 22 मई को देश के टॉप आईआईटी और ट्रिपल आईटीएम इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए होने वाला जेईई एडवांस एग्जाम 22 मई को शहर के कई सेंटर में कंडक्ट होगा। बेस्ट स्ट्रेटजी और प्लानिंग से ही सक्सेस मिल सकती है। अभी एग्जाम को लगभग एक माह का समय शेष है। इसलिए स्टूडेंट्स प्रीवियस ईयर के पेपर पर फोकस करें। केमिस्ट्री एक स्कोरिंग सब्जेक्ट है, जिस पर स्टूडेंट्स अधिक ध्यान दें। शहर के एक्सपटज़् के अनुसार जेईई मेन में हर एक चीज क्लियर होती है, जिससे स्टूडेंट्स तैयारी कर पाते हैं, लेकिन एडवांस में पाटिज़्सिपेंट्स अंदाजा ही लगा सकते हैं। स्टूडेंट्स टाइम मैनेजमेंट पर करें फोकस एक्सपटज़् की माने तो लास्ट ईयर के जेईई एडवांस एग्जाम में स्टूडेंट्स आते हुए क्वेश्चन भी नहीं कर पाए थे। इसका कारण यह था कि क्वेश्चन कुछ घुमाकर पूछे गए थे, जिस कारण समय कम पड़ गया था। इसकी एक वजह स्टूडेंट्स में टाइम मैनेजमेंट की कमी भी थी। यह इस बार भी हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि बच्चे अभी से लास्ट ईयर के पेपर को सॉल्व करें। वे भी टाइम सेट कर। बार-बार प्रैक्टिस से कॉन्सेप्ट क्लियर होगा और स्पीड बनेगी, जो उन्हें जेईई एडवांस क्रेक कराएगी।