ग्वालियर

सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक पर हमला, चेहरे और पैर में आई चोट

ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल पर हमला, पथराव में चेहरे और पैर में आई चोट

ग्वालियरJun 09, 2020 / 04:19 pm

Shailendra Sharma

ग्वालियर. ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और ग्वालियर पूर्व से विधायक रहे मुन्नालाल गोयल पर हमला हुआ है…मुन्नालाल गोयल सिरोल इलाके में दौरा करने के लिए गए थे इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया…हमला करने वाले लोगों ने मुन्नालाल गोयल पर पत्थर फेंके..अचानक हुए इस हमले के कारण गोयल को संभलने का वक्त नहीं मिला और वो घायल हो गए…हमले में गोयल के चेहरे और पैर में चोट आई है और ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। मुन्नालाल गोयल पर हमला करने वाले लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस हमलावरों की शिनाख्त करने में जुट गई है।

 

 

ज्योतिरादित्य समर्थक हैं मुन्नालाल गोयल
मुन्नालाल गोयल ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने भी कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी…बीजेपी में शामिल होने के साथ ही गोयल ने विधायकी के पद से भी इस्तीफा दे दिया था। गोयल उन विधायकों में भी शामिल थे जो कांग्रेस से बगावत कर कर्नाटक में डेरा जमाकर बैठ गए थे।

उपचुनाव की तैयारियों में जुटे हैं गोयल
मुन्नालाल गोयल के विधायकी से इस्तीफा देने के बाद ग्वालियर पूर्व की सीट भी रिक्त हो गई है और यहां पर भी उपचुनाव होने हैं…मुन्नालाल गोयल टिकिट के प्रबल दावेदारों में शामिल हैं और उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियां भी शुरु कर दी हैं।

 

ग्वालियर पूर्व से विधायक थे मुन्नालाल गोयल
मुन्नालाल गोयल ग्वालियर पूर्व सीट से विधायक थे…2018 में हुए विधानसभा चुनाव में गोयल ने कांग्रेस की टिकट पर ग्वालियर पूर्व से चुनाव लड़ा था..तब बीजेपी के उम्मीदवार सतीश सिकरवार से हुए मुकाबले में उन्होंने जीत दर्ज की थी और विधायक बने थे..चुनाव में मुन्नालाल गोयल ने बीजेपी के सतीश सिकरवार को 17 हजार 819 वोटों से शिकस्त दी थी और मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायक बनकर पहुंचे थे।

Hindi News / Gwalior / सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक पर हमला, चेहरे और पैर में आई चोट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.