bell-icon-header
ग्वालियर

ग्वालियर दक्षिण: दूसरी बार फिर मैदान में ये चेहरा, कुलदेवता से मांगी मन्नत और दादा का लिया आशीर्वाद

MP Vidhan Sabha Chunav 2023 : शाम को पाठक बुलट पर बैठकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के घर पहुंचे और आशीर्वाद लेकर चुनाव को लेकर चर्चा की। वहीं दिनभर विधायक के घर के बाहर समर्थकों भी भीड़ लगी रही…

ग्वालियरOct 16, 2023 / 11:39 am

Sanjana Kumar

MP Vidhan Sabha Chunav 2023 : कांग्रेस पार्टी ने दक्षिण विधानसभा में दूसरी बार वर्तमान विधायक प्रवीण पाठक पर भरोसा जताया है। लगातार दूसरी बात टिकट मिलने से समर्थकों में काफी उत्साह है। टिकट मिलने के बाद प्रवीण रविवार सुबह सबसे पहले रोकड़िया सरकार और अचलेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे अपनी विधानसभा में पहुंचे और जनता का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत हुआ और मिठाई बांटी और आतिशबाजी चलाई गई। शाम को पाठक बुलट पर बैठकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के घर पहुंचे और आशीर्वाद लेकर चुनाव को लेकर चर्चा की। वहीं दिनभर विधायक के घर के बाहर समर्थकों भी भीड़ लगी रही। विधायक पाठक वर्ष 2018 में मात्र 121 वोटों से जीते थे। उन्होंने भाजपा के पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह को हराया था।

टिकट की घोषणा के साथ ही कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल रहा। प्रत्याशी के घर के सामने बड़ी तादाद में कार्यकर्ता जुटे। प्रत्याशी ने उनका अभिभवादन किया। घर से पूजा-पाठ और बड़ों के आशीर्वाद के बाद वे सबसे पहले मां पीतांबरा माई के मंदिर पहुंचे। यहां मां से जीत का आशीष लिया। इसके बाद दोपहर बाद घर लौटे और लोगों से मेल-मुलाकात की।

 

टिकट के बाद यह बोले

जनता के आशीर्वाद के कारण पार्टी ने भरोसा कर एक बार फिर चुनाव लड़ने का मौका दिया। हम सब मिलकर एक नया इतिहास बनाएंगे। मप्र में अब जल्द ही रावण की लंका ढहने वाली है और मप्र में हनुमान भक्त का रामराज्य आने वाला है।

– प्रवीण पाठक, प्रत्याशी

मैदान में ये चुनौतियां

1. पार्टी म कई नेता विधायक से नाराज, अंदरुनी विरोध पड़ सकता है भारी।

2. पिछली बार भाजपा में आपसी विरोध का फायदा मिला था, इस बार ये स्थिति नहीं बनी तो होगी मुश्किल।

3. महाराज बाड़ा के विकास से व्यापारियों के व्यापार में नुकसान का मुद्दा पड़ सकता है भारी।

4. यदि भाजपा ने सांसद को मैदान में उतारा तो बढ़ सकती है मुसीबत

ये भी पढ़ें : बागी बारे और पुराने पुरनी पर कांग्रेस ने खेला दांव, हरसूद, खंडवा में सस्पेंस बरकरार
ये भी पढ़ें : कांग्रेस से टिकट मिलते ही मांधाता विधानसभा प्रत्याशी ने ओंकारेश्वर में लिया ‘शिव’ का आशीर्वाद

ये भी पढ़ें : कांग्रेस से टिकट मिलते ही मांधाता विधानसभा प्रत्याशी ने ओंकारेश्वर में लिया ‘शिव’ का आशीर्वाद
ये भी पढ़ें : बागी बारे और पुराने पुरनी पर कांग्रेस ने खेला दांव, हरसूद, खंडवा में सस्पेंस बरकरार

Hindi News / Gwalior / ग्वालियर दक्षिण: दूसरी बार फिर मैदान में ये चेहरा, कुलदेवता से मांगी मन्नत और दादा का लिया आशीर्वाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.