bell-icon-header
ग्वालियर

Amaranath Yatra 2024: RFID कार्ड के बिना नहीं कर पाएंगे अमरनाथ यात्रा, इन 11 जगहों पर बनेगा ये कार्ड

Amaranath Yatra 2024: ग्वालियर की बाबा बर्फानी हर-हर महादेव सेवा समिति द्वारा मनीग्राम में लगाए जा रहे बेस कैंप में भी शहर के श्रद्धालु आरएफआइडी कार्ड बनवा सकेंगे।

ग्वालियरJun 25, 2024 / 12:23 pm

Astha Awasthi

Amaranath Yatra 2024

Amaranath Yatra 2024: 29 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को आरएफआइडी यानी फ्रीकवेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस कार्ड जमू और श्रीनगर में 11 स्थानों पर बनाए जाएंगे। इसमें एक चिप लगी होती है। इससे अमरनाथ श्राइन बोर्ड को यात्री की लोकेशन पता चलती रहती है। बोर्ड ने कहां-कहां यह कार्ड बनेंगे, उन स्थानों की घोषणा कर दी है। जरूरत पड़ी तो ऐसे स्थानों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
वहीं दूसरी ओर बोर्ड ने अमरनाथ यात्रा मार्ग पर लगने वाले लंगर संचालकों को पंडाल में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए हैं। इस बार ग्वालियर की बाबा बर्फानी हर-हर महादेव सेवा समिति द्वारा मनीग्राम में लगाए जा रहे बेस कैंप में भी शहर के श्रद्धालु आरएफआइडी कार्ड बनवा सकेंगे।

रजिस्ट्रेशन नंबर और आधार कार्ड साथ में रखें

अमरनाथ यात्रा के दोनों मार्ग पहलगाम व बालटाल के बेस कैंपों में पवित्र गुफा की ओर जाने वाले हर यात्री को उसका रजिस्ट्रेशन नंबर और आधार कार्ड दिखाने पर आरएफआइडी दी जाएगी। जिसके पास यह नहीं होगी वह बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए नहीं जा सकेगा।

यात्रा मार्ग में लगेंगी आरएफआइडी रीडर मशीनें

अमरनाथ यात्रा मार्ग पर कई जगह आरएफआइडी रीडर मशीनें लगाई जाएंगी। जैसे ही कोई यात्री इस मशीन के पास से निकलेगा, तो उसके कार्ड में लगी चिप से मशीन में उसका सारा डेटा दिखने लगेगा। अभी यह मशीनें पंचतरणी, शेष नाग, पिस्सू टाप, चंदनबाड़ी, काली माता मंदिर बर्फानी बाबा की गुफा व बरारी मार्ग आदि पर लगाई जाएंगी। आरएएफआईडी बालटाल, पंथ चौक, श्रीनगर एयरपोर्ट, नूनवान पहलगाम, हेलीपेड नीलघाट, यात्री निवास, महाजन हाल, गीता भवन, जमू रेलवे स्टेशन, वैष्णवी धाम व पंचायत भवन आदि में बनाए गए बेस कैंप में बनाई जाएगी।

51 सदस्यों का दल रवाना

बाबा बर्फानी समिति के संरक्षक महेंद्र भदकारिया, अध्यक्ष लोकेश शर्मा, उपाध्यक्ष सुनील बिरला, श्याम लहारिया, सुनील शिवहरे के नेतृत्व में 51 सदस्यों का दल अमरनाथ यात्रा पर रवाना हुआ। सचिव पन्नालाल गौड़ ने बताया कि यह दल पहले भंडारे पर बाबा का भव्य दरबार सजाएगा। उसके बाद भंडारे का शुभांरभ करा कर पहलगाम के मार्ग से अपनी यात्रा 30 जून को शुरू करेगा। बाबा के दर्शनों के बाद बालटाल में उतरकर फिर पांच दिन भंडारे पर यात्रियों की सेवा में रहेगा। भंडारे का शुभारंभ 28 जून को किया जाएगा।

Hindi News / Gwalior / Amaranath Yatra 2024: RFID कार्ड के बिना नहीं कर पाएंगे अमरनाथ यात्रा, इन 11 जगहों पर बनेगा ये कार्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.