bell-icon-header
ग्वालियर

छग को 84 रन से हराकर मप्र ने किया जीत से आगाज

दूसरे मैच में राजस्थान ने उत्तरप्रदेश को हराया

ग्वालियरMar 07, 2020 / 05:27 pm

राहुल गंगवार

दूसरे मैच में राजस्थान ने उत्तरप्रदेश को हराया

ग्वालियर. मेजबान मध्यप्रदेश ने एक आसान मुकाबले में छत्तीसगढ़ को 84 रन से हराकर इंदौर में खेली जा रही अखिल भारतीय मध्य क्षेत्रीय देवी अहिल्याबाई दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत से आगाज किया।
निशक्तजन खेल एवं कल्याण समिति के तत्वाधान में फिजीकली चैलेंजड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की मेजबानी में आयोजित अखिल भारतीय मध्य क्षेत्रीय देवी अहिल्याबाई दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेनू जैन ने किया।

छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मध्य प्रदेश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन का स्कोर खड़ा किया। मध्य प्रदेश के बल्लेबाज योगेन्द्र भदौरिया 103 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कोर का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ टीम मात्र 75 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। जिसमें मध्य प्रदेश टीम ओर से अर्शलीन भाटिया ने तीन ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट और संजीव शर्मा ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच योगेन्द्र भदौरिया को चुना गया।

दूसरे मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन बनाए। जबाव में उत्तर प्रदेश टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 122 रन ही बना पाई। राजस्थान की ओर से अजय कुमार ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच राजस्थान के इकबाल खान रहे। 7 मार्च को पहला मैच उत्तर प्रदेश व कर्नाटक और दूसरा मैच मध्य प्रदेश व गुजरात के बीच खेला जाएगा।

Hindi News / Gwalior / छग को 84 रन से हराकर मप्र ने किया जीत से आगाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.