ग्वालियर

फाइनल मुकाबला दीक्षित-मित्तल इलेवन के बीच

टीएन दीक्षित एकादश ने सत्यनारायण एकादश को हराया

ग्वालियरJan 11, 2020 / 10:55 pm

राहुल गंगवार

Advocate Premier League Cricket Tournament in gwalior

ग्वालियर. एडवोकेट प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टीएन दीक्षित और एनपी मित्तल एकादश टीमें आमने-सामने होंगी।

शनिवार को कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम पर सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहला मैच में टीएन दीक्षित एकादशन ने सत्यनारायण थापक एकादश को 5 विकेट से हरा दिया। सत्यनाराण थापक एकादश के कप्तान सुशील राठौर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने सीमित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 108 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी टीएन दीक्षित एकादश ने इस आसान लक्ष्य को 17.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 110 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया। 23 गेंद पर 36 रन बनाने वाले दीपक परमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे सेमीफाइनलमैच में हरगोविंद मिश्रा एकादशन टीम ने पहले खेलते हुए सीमित 20 ओवर में 9 विकेट खेाकर 82 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी एनपी मित्तल एकादश टीम ने इस आसान लक्ष्य को 11.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 8 विकेट से शानदार जीत हासिल कर मित्तल एकादश ने फाइनल स्थान बनाया। भूपेन्द्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Hindi News / Gwalior / फाइनल मुकाबला दीक्षित-मित्तल इलेवन के बीच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.