ग्वालियर। लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान (एलएनआईपीई) तीन नए कोर्स शुरू करने जा रहा है। कोर्स में दाखिले को लेकर नियमों में थोड़ा सा बदलाव किया गया है। अब रिटर्न टेस्ट देने के लिए पहले फिजीकल टेस्ट को पास करना होगा। जो छात्र फिजीकल में पास होंगे वे ही रिटर्न टेस्ट दे सकेंगे, इसके बाद फिर उनको फिजीकल देना होगा। यह बदलाव सत्र 2016-17 से किया जा रहा है। यह भी पढ़ें-MPPSC ने जारी किया 2017 का केलेंडर, 5 फरवरी को होगी 2017 प्रारंभिक परीक्षा यह भी पढ़ें-NEET Phase 2 में सफल होने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स, 21 जून तक कर सकेंगे Apply एलएनआईपीई के रजिस्ट्रार डॉ. विवेक पाण्डे ने बताया कि बीपीएड कोर्स में अधिक से अधिक खिलाड़ी शामिल हो सके इसके लिए यह बदलाव किया गया है। पहले रिर्टन एग्जाम होता था जिसमें खेलने से ज्यादा पढऩे वाले प्रवेश हासिल कर लेते थे। इस बार पहले फिजीकल होगा तो जो खिलाड़ी होगा यह भी पढ़ें–MPPSC Pre 2016 की आंसरकीज जारी, कुछ के दिए गलत जबाब तो एक सवाल हटाया यह भी पढ़ें-पीएचडी व एमफिल की परीक्षा 10 अगस्त को, जल्दी करें अप्लाई इन संस्थानों में ये हैं सीट्स उसके प्रवेश की संभावना ज्यादा हो जाएगी। इससे कोर्स में अधिक से अधिक खिलाड़ी मिल सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार बीपीएड कोर्स के लिए एलएनआईपीई में 50 सीटें बढ़ाई गई, जबकि गुवाहटी सेंटर में 40 नई सीटें एप्रूव की गई हैं। इस बार फिजीकल टेस्ट ग्वालियर, देहरादून, गुवाहटी, कोयम्बटूर, जयपुर, कोलकाला, पटियाला, पूना और रांची में किया जाएगा। जबकि रिटर्न टेस्ट ग्वालियर और गुवाहटी में होंगे। तीन नए कोर्स पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फिटनेस मैनेजमेंट पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन स्पोट्र्स मैनेजमेंट पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन स्पोट्र्स जर्निलिज्म