bell-icon-header
गुवाहाटी

असम के मुख्यमंत्री बीजेपी हाईकमान को खुश करने को बोल रहे ज्यादा : गहलोत

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बीजेपी हाईकमान को खुश करने के लिए जरूरत से ज्यादा बोल रहे हैं। उनको कोई लाइक नहीं कर रहा है। यह कहना है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का।

गुवाहाटीNov 18, 2023 / 05:46 pm

Krishna Das Parth

असम के मुख्यमंत्री बीजेपी हाईकमान को खुश करने को बोल रहे ज्यादा : गहलोत

कहा, उनको कोई लाइक नहीं कर रहा
—-
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बीजेपी हाईकमान को खुश करने के लिए जरूरत से ज्यादा बोल रहे हैं। उनको कोई लाइक नहीं कर रहा है। यह कहना है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का।
गोहलोत ने कहा कि अभी वे इस तरह के बयान देकर बीजेपी हाईकमान की शर्त को पूरा कर रहे हैं। वे बीजेपी हाईकमान के प्रति अपनी वफादारी निभा रहे हैं। ऐसा बोल कर वे दिखाना चाहते हैं कि वे बीजेपी कैडर से कम नहीं है। चुनाव में राज्य सरकार के काम पर वोट मांगना चाहिये। हमने जो 5 साल में काम किया है उस पर बहस होना चाहिये। राजस्थान में लोग बीजेपी पर हंस रहे हैं। बीजेपी के बाहर के नेता आकर अलग से बात करते हंै।
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सरमा ने प्रिंयका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर मैं भारत में हिंदू के लिए दो शब्द नहीं बोलूंगा तो क्या बाबर और औरंगजेब के लिए बोलूंगा? भारत में हिंदू के हित का मतलब क्या है? हिंदू कहता है कि पूरा विश्व मेरा कुटुम्ब है. अगर आप ऐसी संस्कृति का जयगान नहीं करोगे तो किसका जयगान करोगे? आप प्रियंका गांधी को बोलिए कि जब तक हमारी सांस रहेगी तब तक हम हिंदुओं का जयगान करेंगे।
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सियासी टिप्पणी की थी. असम सीएम ने कहा है कि गहलोत जी ने सचिन पायलट से झगड़े के बाद अपने सभी विधायकों को लूटने का लाइसेंस दे दिया. उन्होंने विधायकों से कह दिया कि तुमको जितना लूटना है लूटो लेकिन मुझको सीएम रहने दो, लेकिन जनता जर्नादन होती है और वह इन चुनावों में उनको जवाब देगी।

Hindi News / Guwahati / असम के मुख्यमंत्री बीजेपी हाईकमान को खुश करने को बोल रहे ज्यादा : गहलोत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.