उधर शास्त्री पार्क गुना में चल रही रामलीला में विगत रात्रि को रामलीला में राम हनुमान मिलन, सुग्रीव मित्रता तथा बाली बध की लीला का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि गोविन्द दास राठी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, कमरलाल परसोलिया पूर्व मंत्री भाजपा, कपिल विजयवर्गीय, अभषेक विजयवर्गीय, कविन्द्र चौहान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा एवं समिति के पदाधिकारियों ने भगवान की पूजा अर्चना आरती की। इसके बाद राम मित्रता एवं बाली बध की लीला प्रारंभ की गई। माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत पदाधिकारियों ने किया।