MP News: मध्यप्रदेश के गुना जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खनिज अधिकारी दीपक सक्सेना को लोकायुक्त ने 41 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई कलेक्ट्रेट में स्थित खनिज विभाग के कार्यालय में की गई है।
दरअसल, खनिज अधिकारी दीपक सक्सेना दो साल से अधिकारी का पद संभाल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इन्होंने ठेकेदार से पोकलेन को छोड़ने की एवज में घूंस मांगी थी। फरियादी ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त में कराई थी। इसके बाद लोकायुक्त ने मामले को सही पाया और कार्रवाई की तो खनिज अधिकारी 41 हजार रूपए लेते रंगे हाथों पकड़ाए गए।
साथ खनिज विभाग के बाबू दीपक भार्गव को भी रिश्वत लेते पकड़ा गया है।
Hindi News / Guna / खनिज अधिकारी-बाबू 41 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई