युवती ने क्या कहा
युवती ने बताया कि अयान ने मुझे एक महीने तक घर में कैद रखा। मेरे साथ जबरदस्ती की। वह न तो के बाहर जाने देता था और न किसी से बात करने देता था। साथ ही धमकी देकर कहता था कि अपनी मां का घर मेरे नाम कर दें। मैं किसी तरह से उसके चंगुल से छूट कर आई। लेकिन वह मंगलवार की रात घर आ गया और उसने मुझे बेल्ट-पाइप से पीटा। मेरे पूरे शरीर में चोटें आई है। जब मै दर्द होने पर चिल्लाई तो उसने मेरे होंठ पर फेवीक्विक डाल दी, ताकि मेरी आवाज न निकल सके।
चोट पर डाला लाल मिर्च का पाउडर
युवती की चोट पर आरोपी ने लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया। जब दर्द से युवती कराहने लगी तो उसने होंठो को फेवीक्विक से चिपका दिया। युवती किसी तरह बुधवार को पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर आरोपी अयान के ऊपर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। फिर गुरुवार को कोर्ट पेश करके जेल भेज दिया गया।अभी भी युवती की हालत गंभीर है।