scriptपुलिस का मानवीय चेहरा : सब इंस्पेक्टर अमित ने दिखाई दरियादिली | Human face of police: Sub Inspector Amit showed generosity | Patrika News
गुना

पुलिस का मानवीय चेहरा : सब इंस्पेक्टर अमित ने दिखाई दरियादिली

-बुजुर्ग श्रृद्धालु को कंधे पर बैठकर कराए देवी दर्शन

गुनाOct 11, 2021 / 01:30 am

praveen mishra

पुलिस का मानवीय चेहरा : सब इंस्पेक्टर अमित ने दिखाई दरियादिली

पुलिस का मानवीय चेहरा : सब इंस्पेक्टर अमित ने दिखाई दरियादिली

गुना। पुलिस विभाग में हमेशा यही आरोप लगते रहे हैं कि संबंधित पुलिस अधिकारी उनको प्रताडि़त कर रहा है। लेकिन इसके विपरीत गुना पुलिस का मानवीय चेहरा हाल ही में बजंरगगढ़ थानान्तर्गत बीस भुजी माता मंदिर के सामने आया है जहां बजरंगगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी अमित अग्रवाल ने दरियादिली दिखाई और एक बुर्जुग जो चलने-फिरने में असमर्थ थे वे बीस भुजी माता मंदिर पर दर्शन करने की जिद पर अड़े थे।
बताया गया कि इसी बीच वहां ड्यूटी कर बजरंगगढ़ थाना प्रभारी अमित अग्रवाल ने उन वृद्ध का दर्द देखा और उनसे रहा नहीं गया उन्होंने उस बुजुर्ग को अपने कंधे पर बिठाला और बीस भुजी माता मंदिर पर दर्शन करने ले गए, मंदिर परिसर पर पहुंचकर उस वृद्ध को बीस भुजी माता के दर्शन कराए, इसके बाद उनको अपने कंधे से वृद्ध को उतारा। वृद्ध ने उनको थैंक्स बोला लेकिन बुर्जुग अपनी आंखोंं के आंसू नहीं रोक पाए, उनका कहना था कि ऐसे लोग बहुत कम लोग होते हैं।
पुलिस का मानवीय चेहरा : सब इंस्पेक्टर अमित ने दिखाई दरियादिली

Hindi News / Guna / पुलिस का मानवीय चेहरा : सब इंस्पेक्टर अमित ने दिखाई दरियादिली

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.