scriptबैंक खुलने का समय बदला-अब सुबह 9 से खुलेंगे | Bank opening hours changed - will now open from 9 am | Patrika News
गुना

बैंक खुलने का समय बदला-अब सुबह 9 से खुलेंगे

रिजर्व बैंक ने वित्तीय बाजार के कारोबारी समय को 30 मिनट बढ़ा दिया है। हालांकि बैंक पूर्व समय के अनुसार बंद होंगे।

गुनाApr 23, 2022 / 10:44 am

Subodh Tripathi

banking.jpg

गुना. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों के खुलने के समय में बड़ा बदलाव किया है, पहले जो बैंक सुबह 10 या साढ़े 10 बजे खुलते थे, वहीं अब बैंक सुबह ९ बजे से खुलेंगे, जिसका मुख्य उद्देश्य कारोबारियों को सुविधा देना है। अब बैंकिंग कारोबार का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 03.30 बजे तक रहेगा, इस प्रकार जहां सुबह का समय बढ़ा दिया है, वहीं दोपहर के समय में आधे घंटे का बदलाव किया गया है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वित्तीय बाजार और बैंकिंग कारोबार के समय में बदलाव किया है। वित्तीय बाजार और बैंकिंग कारोबार का नया समय सोमवार 18 अप्रेल 2022 से लागू हो गया है। अभी तक वित्तीय कारोबार का समय सुबह 10 बजे से था। अब 18 अप्रेल से कारोबार सुबह 9 बजे से शुरू से दोपहर ३.३0 बजे तक तय है।

रिजर्व बैंक ने वित्तीय बाजार के कारोबारी समय को 30 मिनट बढ़ा दिया है। हालांकि बैंक पूर्व समय के अनुसार बंद होंगे। रिजर्व बैंक ने कहा है कि कोरोना महामारी के प्रतिबंध खत्म होने, लोगों के आवाजाही बढऩे और दफ्तरों में कामकाज सामान्य होने से वित्तीय बाजार और बैंकिंग कारोबार के समय में यह बदलाव किया गया है। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार और सरकारी प्रतिभूतियों के लेनदेन का काम अब बदले समय में होगा। 2020 में कोरोना महामारी के समय कारोबार का समय आधा घंटा कम किया गया था।

यह भी पढ़ें : युवाओं के लिए बेस्ट ऑफर, यहां मिलेगी 25 हजार तक की नौकरी

 

सभी ग्रहाकों को मिलेगा फायदा
बैंक सुबह 9 बजे से खुलने का फायदा बैंक से जुड़े सभी ग्रहाकों को मिलेगा, चूंकि अब तक बैंक सुबह करीब 10.30 बजे तक खुलते थे, ऐसे में नौकरी पेशा लोग बैंक का काम भी होता था, तो परेशान होते थे, उन्हें या तो छुट्टी लेनी पड़ती थी या उनका काम हमेशा टल जाता था, लेकिन अब उन्हें दिक्कत नहीं आएगी, जो लोग सुबह 10 या साढ़े 10 बजे से नौकरी या काम पर जाते हैं, वे भी सुबह 9 बजे बैंक पहुंचकर अपना काम निपटा सकते हैं।

Hindi News / Guna / बैंक खुलने का समय बदला-अब सुबह 9 से खुलेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो