बहरीन में बोले पीएम मोदी, बदल रहा है भारत का तेवर और कलेवर पीएम मोदी ने कहा कि जब सभी कृष्ण जन्मोत्सव मना रहे हैं, उस समय मेरे भीतर एक शोक की लहर है। मैं गहरा दर्द दबाए हुए बैठा हूं। छात्र जीवन से जिस दोस्त के साथ सार्वजनिक जीवन का एक के बाद एक कदम मिलाकर चला। राजनीति की यात्रा साथ-साथ शुरू की। एक-दूसरे के साथ जुड़े रहना और साथ मिलकर जूझते रहना। सपनों को सजाना और सपनों को निभाना ऐसा लंबा सफर जिस दोस्त के साथ पूरा किया, वो दोस्त अरुण जेटली ने आज ही अपनी देह छोड़ दी।’
यह दुविधा का पल है अरुण जेटली के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह कल्पना नहीं कर सकते हैं कि वह इतने दूर बैठे हैं और उनका दोस्त अरुण चला गया। इसी महीने कुछ दिन पहले हमारी पूर्व विदेश मंत्री बहन सुषमा स्वराज चली गईं और आज उनका दोस्त अरुण चला गया। यह उनके लिए दुविधा का पल है। उन्होंने कहा कि एक तरफ वह कर्तव्य से बंधे हैं और दूसरी तरफ उनकी दोस्ती का एक सिलसिला भावनाओं से भरा है। वह बहरीन की धरती से भाई अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनको नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को शक्ति दे, ऐसी वह प्रार्थना करतेे हैं।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..