bell-icon-header
ग्रेटर नोएडा

नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दिखेगी उत्तर भारत के विरासत की झलकियां, जानें कब शुरू होगी उड़ान

उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे NOIDA International Airport का काम तेजी से चल रहा है। जल्दी ही यहां से उड़ने शुरू होंगी। आइए आपको बताते हैं आप कब यहां से टेक-ऑफ कर सकेंगे।

ग्रेटर नोएडाAug 29, 2024 / 08:23 pm

Nishant Kumar

NOIDA International Airport

उत्तर प्रदेश के नोएडा के नजदीक बन रहे जेवर एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है। जल्दी ही इसे यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। चार साल से चल रहे काम को अब फाइनल टच दिया जा रहा है। एयरपोर्ट का काम पूरा होते ही इसे यात्रियों के लिए खोल दिया जायेगा। 

सितंबर में होगी टेस्टिंग

NOIDA International Airport के सीईओ क्रिस्टोफ स्नैलमैन ने बताया “हम आशा करते हैं की सितंबर तक ट्रायल कैलिबरेसन फ्लाइट के जरिये रनवे की टेस्टिंग की जाएगी। अक्टूबर में कई फ्लाइट्स से हमें वेलिडेशन प्राप्त हो जायेगा।” उन्होंने आगे कहा “कार्गो और मल्टी-कार्गो टर्मिनल का काम भी तेजी से चल रहा है। हम एयर इंडिया के साथ काम कर रहे हैं जो एयरपोर्ट के डिजाइन और उसके ऑपरेशन को संभालेगा।”

कब शुरु होंगी उड़ानें

कई मीडिया रिपोर्ट्स, क्रिस्टोफ स्नैलमैन और एयर इंडिया के मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2025 के अप्रैल महीने में इस एयरपोर्ट से यात्री उड़ान भर सकेंगे। सभी टेस्ट सफल होने के तुरंत बाद ही इसे यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। स्नैलमैन ने कहा “एयरपोर्ट ने नेटवर्क डेवलपमेंट के लिए इंडिगो और अकासा एयर के साथ एग्रीमेंट साइन किया है और अन्य डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरलाइंस से इसमें मजबूत रुचि देखी जा रही है।”

एयरपोर्ट पर दिखेगी उत्तर भारत की झलकियां 

NOIDA International Airport पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत के समृद्ध इतिहास की झलकियां दिखेंगी। इसके डिजाइन को लेकर स्नेलमैन ने बतया “एयरपोर्ट के पैसेंजर टर्मिनल पर उत्तर भारत और इत्तर प्रदेश की वास्तुकला के अनुरूप बनाया जायेगा। इसका डिज़ाइन भी उत्तर भारत के संस्कृति पर आधारित होगा।” 
यह भी पढ़ें

आधी रात ठेलिया पर मरीज लेकर पहुंची लड़की, अस्पताल में मचा हड़कंप, कुत्ते के चक्कर में…

नवंबर 2021 में PM Modi ने रखी थी नींव 

26 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NOIDA International Airport की नींव रखी थी। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे तब PM Modi ने कहा था “सबसे पहले राष्ट्र। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारा मूलमंत्र है। डबल इंजन की सरकार के प्रयास से उत्तर प्रदेश देश का सबसे कनेक्टेड राज्य बनेगा।”

Hindi News / Greater Noida / नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दिखेगी उत्तर भारत के विरासत की झलकियां, जानें कब शुरू होगी उड़ान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.