सितंबर में होगी टेस्टिंग
NOIDA International Airport के सीईओ क्रिस्टोफ स्नैलमैन ने बताया “हम आशा करते हैं की सितंबर तक ट्रायल कैलिबरेसन फ्लाइट के जरिये रनवे की टेस्टिंग की जाएगी। अक्टूबर में कई फ्लाइट्स से हमें वेलिडेशन प्राप्त हो जायेगा।” उन्होंने आगे कहा “कार्गो और मल्टी-कार्गो टर्मिनल का काम भी तेजी से चल रहा है। हम एयर इंडिया के साथ काम कर रहे हैं जो एयरपोर्ट के डिजाइन और उसके ऑपरेशन को संभालेगा।”कब शुरु होंगी उड़ानें
कई मीडिया रिपोर्ट्स, क्रिस्टोफ स्नैलमैन और एयर इंडिया के मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2025 के अप्रैल महीने में इस एयरपोर्ट से यात्री उड़ान भर सकेंगे। सभी टेस्ट सफल होने के तुरंत बाद ही इसे यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। स्नैलमैन ने कहा “एयरपोर्ट ने नेटवर्क डेवलपमेंट के लिए इंडिगो और अकासा एयर के साथ एग्रीमेंट साइन किया है और अन्य डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरलाइंस से इसमें मजबूत रुचि देखी जा रही है।”एयरपोर्ट पर दिखेगी उत्तर भारत की झलकियां
NOIDA International Airport पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत के समृद्ध इतिहास की झलकियां दिखेंगी। इसके डिजाइन को लेकर स्नेलमैन ने बतया “एयरपोर्ट के पैसेंजर टर्मिनल पर उत्तर भारत और इत्तर प्रदेश की वास्तुकला के अनुरूप बनाया जायेगा। इसका डिज़ाइन भी उत्तर भारत के संस्कृति पर आधारित होगा।” यह भी पढ़ें