bell-icon-header
ग्रेटर नोएडा

मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, 17 सिंतबर तक यूपी समेत इन राज्यों में होगी आंधी-तूफान के साथ बारिश, येलो अलर्ट जारी

Imd Rain Alert: मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश की संभावना है। इसको लेकर आईएमडी ने चेतावनी जारी की है।

ग्रेटर नोएडाSep 16, 2024 / 08:28 am

Aman Pandey

Imd Rain Alert: मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक यूपी, दिल्ली एनसीआर और उत्तराखंड में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। इसको लेकर आईमएडी ने अलर्ट जारी किया है।
यूपी में पिछले एक हफ्ते से बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले 48 घंटे से लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने 16 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लखनऊ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है। वहीं, 17 सितंबर को भी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अब मानसून का आखिरी दौर चल रहा है। सितंबर के अंत में बारिश का सिलसिला रुक जाएगा।

पिछले 24 घंटे में इतनी हुई बारिश

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में लखीमपुर खीरी में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। यहां 23.4 मिलीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, मुजफ्फरनगर में 22.8 मिलीमीटर, नजीबाबाद में 16 मिलीमीटर, मुरादाबाद में 15.2 मिलीमीटर, इटावा में 14.6 मिलीमीटर, बरेली में 11.6 मिलीमीटर, अलीगढ़ में 9.2 मिलीमीटर, आगरा में 3.8 मिलीमीटर, शाहजहांपुर में 2.2 मिलीमीटर, मेरठ में 3.4 मिलीमीटर, फतेहगढ़ में 5 मिलीमीटर और वाराणसी बीएचयू में 0.2 मिलीमीटर तक बारिश रिकार्ड की गई।

दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज दिल्ली एनसीआर में भी अधिक बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। इसको लेकर आज कई इलाकों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। ऐसे में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के जाने की संभावना है।

इन राज्यों में बारिश की चेतावनी

बिहार: 15 सितंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी। वहीं, 16 और 17 सितंबर को बिहार में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश: 16 और 17 सितंबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होगी।

हवा की चेतावनी

आज, सुबह तक गंगीय पश्चिम बंगाल (कोलकाता सहित) और इससे सटे उत्तरी ओडिशा और झारखंड में 45-55 किमी प्रति घंटे से लेकर 50 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवा चलने की संभावना है। वहीं, 16 सितंबर की शाम तक उत्तरी छत्तीसगढ़ और इससे सटे पूर्वी मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश में 40-50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की तेज गति से हवा चलने की संभावना है।

बारिश से ये चीजें होंगी प्रभावित

✓बारिश की वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मिजोरम और त्रिपुरा में ये प्रभाव पड़ेंगे।
✓स्थानीयकृत सड़कों पर बाढ़, निचले इलाकों में जल जमाव और मुख्य रूप से उपरोक्त क्षेत्र के शहरी इलाकों में अंडरपास का बंद होना।
✓भारी वर्षा के कारण दृश्यता में कभी-कभी कमी आती है।
✓भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने और खराब दृश्यता के कारण प्रमुख शहरों और सड़कों पर यातायात बाधित हुआ, जिससे यात्रा का समय और घटनाएं बढ़ गईं।
✓नदी जलग्रहण क्षेत्रों में नदी में बाढ़ आ सकती है।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी आज बहराइच जिले का करेंगे दौरा, भेड़िया प्रभावित गांवों में लोगों से करेंगे संवाद

बारिश को लेकर सलाह

✓अपने गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले अपने मार्ग पर यातायात की भीड़ की जाँच करें।
✓इस संबंध में जारी की गई किसी भी यातायात सलाह का पालन करें।
✓उन इलाकों में जाने से बचें जहां अक्सर जलभराव की समस्या रहती है।
✓असुरक्षित संरचना में रहने से बचें।
✓देश के विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना के लिए कृषि मौसम विभाग की सलाह।
✓बागवानी फसलों और सब्जियों को यांत्रिक सहायता प्रदान करें। काटी गई उपज को सुरक्षित स्थान पर रखें।

Hindi News / Greater Noida / मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, 17 सिंतबर तक यूपी समेत इन राज्यों में होगी आंधी-तूफान के साथ बारिश, येलो अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.