यह भी पढ़ें- जमीनी विवाद में दो बेटे बने पिता की जान के दुश्मन, धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट यमुना एक्सप्रेस के पर पलटी डबल डेकर बस और मची चीख-पुकार और अफ़रा-तफ़री के बीच घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाती एंबुलेंस देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है ये हादसा कितना बड़ा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि डबल डेकर बस फर्रुखाबाद से गुरुग्राम जा रही थी। बस में लगभग 60 यात्रियों सवार थे। जब यह डबल डेकर बस दनकौर थाना में स्थित यमुना एक्सप्रेस क्षेत्र पहुंची तभी तेज रफ्तार के कारण बस अनियन्त्रित होकर पलट गई।
सूचना मिलने पर दनकौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और रेसक्यू कर घायल हुए एक दर्जन से ज्यादा लोगों को ग्रेटर नोएडा कैलाश हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचाया। पुलिस के अधिकारियों का कहना है 45 वर्षीय हरीराम, 22 वर्षीय गोपी और 19 वर्षीय अमन की हालत गंभीर होने के कारण भर्ती किया गया है। वहीं, बाकी यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर छोड़ दिया गया है। पुलिस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।