युवती ने मचाया शोर
डिलीवरी बॉय की हरकत से परेशान युवती ने शोकर मचा दिया। आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों को आता देख आरोपी डिलीवरी बॉय भाग गया। युवती ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने ये बताया
सेंट्रल नोएडा एडिशनल डीसीपी हिरदेश कटारिया ने बताया, “बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सोसाइटी में युवती से छेड़छाड़ की शिकायत मिली। शिकायत में युवती ने बताया कि शुक्रवार सुबह घर पर अंडा-ब्रेड डिलीवरी करने के लिए डिलीवरी बॉय आया था। उसने युवती को अकेला पाकर पहले उसके साथ मारपीट की और फिर रेप का प्रयास किया। मगर तभी युवती ने शोर मचा दिया जिसके बाद आसपास के लोगों को आता देख डिलीवरी बॉय मौके से फरार हो गया। युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार डिलीवरी बॉय की तलाश शुरू कर दी है।”